
<p style="text-align: justify;"><strong>India Women vs Pakistan Women: </strong>महिला टी20 एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. इसके लिए पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करने मैदान में उतरेगी. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. कप्तान हरमनप्रीत की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. उनके आने से केपी नवगीरे को बाहर किया गया.</p> <p style="text-align: justify;">भारत की प्लेइंग इलेवन में कप्तान हरमनप्रीत की वापसी हुई है. वे यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में नहीं खेली थीं. उनकी गैरमौजूदगी में स्मृति मंधाना ने टीम की कप्तानी की थी. इस मैच में जमिमा रोड्रिग्ज ने 75 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 45 गेंदों में 11 चौके जड़े थे. इस मैच में हरमनप्रीत की जगह किरण नवगीरे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. अब हरमनप्रीत की वापसी के साथ उन्हें बाहर कर दिया.</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि टी20 एशिया कप 2022 में भारत ने अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इस मैच में उसने 41 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. इसके बाद भारत ने अपने दूसरे मुकाबले में मलेशिया को 30 रनों से हराया. टीम इंडिया ने यूएई के खिलाफ खेले मैच में बड़ी जीत दर्ज की. इस मुकाबले में यूएई को 104 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अब पाकिस्तान के साथ मैच खेला जा रहा है. भारतीय टीम आखिरी ग्रुप मैच 10 अक्टूबर को थाईलैंड के खिलाफ खेलेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्लेइंग इलेवन -</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारतीय महिला टीम :</strong> स्मृति मंधाना, सब्भिनेनी मेघना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दयालन हेमलता, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पाकिस्तान महिला टीम :</strong> मुनीबा अली (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, बिस्माह मरूफ (कप्तान), निदा डार, आयशा नसीम, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, ऐमान अनवर, सादिया इकबाल, तुबा हसन, नशरा संधू</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/wQR9vl3 World Cup 2022 के लिए टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, धोनी की तरह दमदार पारी से सलेक्टर्स को दिया जवाब</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/P6VcaKl Khan HBD: ज़हीर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार इस खिलाड़ी को बनाया है शिकार, जानें टॉप 4 में कौन-कौन शामिल</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Oq0KYAU
comment 0 Comments
more_vert