
<p style="text-align: justify;"><strong>Deepak Chahar Wedding date:</strong> भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर जल्द ही शादी की बंधन में बंधने वाले हैं. वह अपनी मंगेतर (Deepak Chahar fiance) जया भारद्वाज (Deepak Chahar and Jaya Bhardwaj) के साथ 1 जून को ताज नगरी आगरा (Agra) में 7 फेरे लेंगे. शादी की रस्में फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में मंगलवार से शुरू होंगी. मंगलवार शाम को मेहंदी और रात को संगीत सेरेमनी आयोजित की जाएगी. इसके बाद बुधवार सुबह हल्दी और रात नौ बजे वैवाहिक समारोह होगा.होटल के परिसर में बैंड-बाजे के साथ बारात निकाली जाएगी. बारात के लिए आगरा के प्रसिद्ध सुधीर बैंड की बुकिंग की गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लाइव मैच में किया था प्रपोज</strong><br />बता दें कि दीपक चाहर जया भारद्वाज दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. पिछले साल अक्तूबर में आईपीएल के लाइव मैच के दौरान चाहर ने उन्हें प्रपोज किया था. चाहर ने घुटनों पर बैठकर जया को प्रपोज किया था, उनका यऔह वीडिये भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इन दिनों सोशल मीडिया पर दीपक चाहर की शादी का कार्ड वायरल है, जिसके मुताबिक़ दीपक और जया भारद्वाज 1 जून को शादी करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>करीबी लोग होंगे शामिल</strong><br />दीपक की शादी में परिवार के सदस्य और कुछ करीबी लोग शामिल होंगे. दीपक और जया का रिसेप्शन 3 जून को दिल्ली स्थित होटल में होगा. इसमें भारतीय टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी भी शामिल होंगे. चाहर ने 60 क्रिकेटरों को रिसेप्शन के लिए इनवाइट किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/acJ5plt vs RR Final: राजस्थान रॉयल्स की हार पर हरभजन सिंह का बड़ा बयान, बताया कहां संजू सैमसन की टीम के हाथ से निकला मैच</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/rOb1NX4 vs RR Final: न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान, कहा- टीम इंडिया के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करें हार्दिक पांड्या</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/4MqwytI
comment 0 Comments
more_vert