
<p style="text-align: justify;"><strong>Covid 19 India: </strong>भारत में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की स्थिति फिलहाल स्थिर है. पिछले कुछ दिनों से देश में रोजाना दो हजार के आसपास नए मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,060 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से किसी की भी मौत नहीं हुई है. जानिए कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>संक्रमण के कुल मामले- 4,46,30,888 </strong></p> <p style="text-align: justify;">केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,060 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,30,888 हो गई है, जबकि 4,40,75,149 मरीज इलाज करवा कर ठीक हो चुके हैं. </p> <p style="text-align: justify;">स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक, फिलहाल देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 26,834 हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के कारण देश में हुई मृतकों की संख्या 5,28,905 है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अब तक 219.33 करोड़ टीके लगे</strong></p> <p style="text-align: justify;">मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण फालने की दैनिक बहुत कम रह गई है. कोरोना वायरस से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,40,57,544 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई. देश भर में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 219.33 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>1 करोड़ से भी ज्यादा हो गए थे केस</strong></p> <p style="text-align: justify;">देश में 19 दिसंबर 2020 को कोरोना के मामले बढ़कर एक करोड़ से ज्यादा हो गए थे. पिछले साल चार मई को कोरोना संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले रिकॉर्ड को छूते हुए चार करोड़ के पार हो गए थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="Delhi Excise Policy : डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से CBI की पूछताछ, घर के बाहर धारा 144, सीएम केजरीवाल बोले- गिरफ्तारी की तैयारी" href="
https://ift.tt/LPWpkAy" target="_self">Delhi Excise Policy : डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से CBI की पूछताछ, घर के बाहर धारा 144, सीएम केजरीवाल बोले- गिरफ्तारी की तैयारी</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/ledVvg3
comment 0 Comments
more_vert