
<p style="text-align: justify;"><strong>Lottery News:</strong> कहते हैं कि किस्मत कब पलट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. किसी के पूरे जीवन में एक बार भी लॉटरी (Lottery) नहीं लगती हैं तो कुछ भाग्यशाली लोग ऐसे में है जिनके परिवार में दो सगे भाईयों की महज तीन साल के अंतराल पर दो बार लॉटरी लगी है. अमेरिका के वर्जीनिया (Virginia) में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां दो सगे भाईयों को तीन साल के अंदर 4 मिलियन डॉलर की लॉटरी लगी है. पहले एक भाई को 1 मिलियन डॉलर की लॉटरी लगी थी और अब दूसरे भाई को उसी लकी ड्रॉ में पूरे 3 मिलियन डॉलर की लॉटरी लगी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>साल 2019 में लगी थी एक भाई को लॉटरी</strong><br />डेनी और टेरी नाम के यह दोनों भाई अमेरिका (America) के वर्जीनिया के रहने वाले हैं. डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में टेरी वैलेंटाइन डे के मौके पर अपनी पत्नी के लिए कुछ गिफ्ट खरीदने किसी स्टोर में गया हुआ था. वहां शॉपिंग करने पर उसे एक लॉटरी टिकट मिली. इसके बाद वह कुछ सामान उस स्टोर में ही भूलकर अपने घर आ गया. फिर टेरी दोबारा सामान को लेने स्टोर गया तो स्टोर के कर्मचारियों ने सूचना दी कि उसके लॉटरी के टिकट पर पूरे 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 8 करोड़ रुपये का जैकपॉट लगा है. बाद में उसे लॉटरी का पूरा इनाम कैश में मिल गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>साल 2022 में दूसरे भाई को लगी लॉटरी</strong><br />अब साल 2022 में टेरी के भाई डेनी को भी इसी लॉटरी गेम में पूरे 3 मिलियन डॉलर यानी करीब 25 करोड़ रुपये का जैकपॉट लगा है. डेनी से मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उसे अपने भाई तरह ही लॉटरी का इतना बड़ा इनाम हाथ लग जाएगा. अब वह इन पैसों से अपनी भाई की तरह रिटायरमेंट के बाद आराम से जिंदगी को जीना चाहते हैं और पूरी दुनिया घूमना चाहते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केरल के एक शख्स को लगी 25 करोड़ रुपये की लॉटरी</strong><br />हाल ही में भारत में भी एक शख्स को पूरा 25 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है. केरल के रहने वाले ऑटो रिक्शा चालक अनूप को 18 सितंबर को ओणम बंपर लॉटरी में पूरे 25 करोड़ रुपये का इनाम लगा है. पहले अनूप बैंक से कर्ज लेकर मलेशिया शेप का काम करने के लिए जाने वाले थे, लेकिन लॉटरी ने उनकी किस्मत बदल दी है. वह पिछले 22 साल से लॉटरी का टिकट खरीद रहे थे मगर 18 सितंबर को खरीदे गए टिकट में उनकी किस्मत बदल दी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/y5gsQJS Tips: नवरात्रि में प्रॉपर्टी में निवेश करना है बेहद फायदेमंद! मिलते हैं यह जबरदस्त फायदे</strong></a></p> <p><a href="
https://ift.tt/nfg3CiJ Hike: त्योहारों पर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिली सौगात, 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/kyYION0
comment 0 Comments
more_vert