
<p style="text-align: justify;"><strong>Pro Kabaddi League 2022: </strong>भारत में कबड्डी का रोमांच एक बार फिर बहुत जल्द शुरू होने वाली है. जी हां, कबड्डी की सबसे बड़ी लीग प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 की शुरूआत अगले महीने 7 अक्टूबर से होने वाली है. इस लीग के आगाज को लेकर पहले चरण का शेड्यूल आयोजकों द्वारा जारी कर दिया गया है. पहले चरण में 66 मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं इसके सभी मैचों का आयोजन बेंगलुरु के श्री कंतीर्वा इंडोर स्टेडिय और पुणे के श्री शिवछत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पेल्क्स में खेला जाएगा. ऐसे में कबड्डी के शुरू होने वाले रोमांच के पहले आज हम आपको इस लीग में शामिल होने वाली टीमों और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स देंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह टीमें लेंगी प्रो कबड्डी में हिस्सा<br /></strong>प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी. यह सभी टीमें आपस में खिताब जीतने के लिए अपनी-अपनी दावेदारी पेश करेंगी. इस बार प्रो कबड्डी लीग में बंगाल वारियर्स, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली, गुजरात जायंट्स, हरियाना स्टीलर्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना पायरट्स, पुणेरी पलटन, तमिल थलाइवाज, तेलगु टाइटंस, यू मुंबा और यूपी योद्धा हिस्सा लेंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स<br /></strong>प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन की शुरूआत 7 अक्टूबर से होने जा रही है. इस सीजन का पहला मुकाबला दबंग दिल्ली और यू मुंबा के बीच खेला जाएगा. वहीं कबड्डी के इस पूरे रोमांच को आप स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं. वहीं अगर आप स्टेडियम में जाकर मुकाबला देखना चाहते हैं तो आप बुक माई शो पर जाकर अपनी टिकट्स बुक कर सकते हैं. आपको बता दें कि प्रो कबड्डी लीग के मैचों का आगाज शाम 7:30 बजे से किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि प्रो कबड्डी लीग के अभी तक 8 सीजन हो चुके हैं. इस लीग के आखिरी सीजन में दबंग दिल्ली के नाम रहा था. दरअसल, उन्होंने रोमांचक फाइनल मुकाबले में पटना पायरट्स को 37-36 से हराकर खिताब अपने नाम किया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/sports/cricket/former-australian-legend-mark-waugh-told-5-best-players-of-t20-jasprit-bumrah-at-number-one-in-the-list-2225968">पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क वॉ ने बताए T20 के 5 बेस्ट खिलाड़ी, लिस्ट में पहले नंबर पर जसप्रीत बुमराह</a></strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/kY9iCeK vs SA: Team India के लिए गुड न्यूज, नेगेटिव आयी शमी की कोविड-19 रिपोर्ट</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/kyYION0
comment 0 Comments
more_vert