
<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs SA:</strong> भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज़ में टीम इंडिया ने दूसरा मैच जीतकर सीरीज़ को 1-1 से बराबर कर लिया. सीरीज़ का पहले मैच लखनऊ में खेला गया था, जहां बारिश ने खेल में बाधा उत्पन्न की थी. उस मैच को बारिश के चलते 40-40 ओवरों का खेला गया था. उस मैच में भारतीय टीम को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. सीरीज़ का आखिरी मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम मेंं खेला जाएगा. यह निर्णायक मैच होगा. इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज़ अपने नाम करेगी. आइए जानते हैं कैसा रहेगा दिल्ली का मौसाम.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बारिश से बुरा हाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि इन दिनों दिल्ली में बारिश से हाल खराब चल रहा है. दिल्ली के आस-पास के लिए इलाकों में पिछले करीब चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. अब ऐसे में तीसरे वनडे मैच पर बारिश का खतरा मंडराता हुआ दिखाई दे रहा है. बारिश निर्याणक मैच धो सकती है. मैच को लेकर अभी कुछ साफ नहीं कहा जा सकता है. अब देखना होगा कि मैच के दिन दिल्ली के मौसम का क्या मिजाज़ रहता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मैच के दिन ऐसा हो सकत है मौसम</strong></p> <p style="text-align: justify;">मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, मैच वाले दिन यानी 10 अक्टूबर को दिल्ली में सुबह 10 बजे तक बारिश होने की संभावना जताई गई है. अब ऐसे में स्टेडियम के पास इससे निपटने के लिए क्या उपाय है? ये सवाल खड़ा होता है.</p> <p style="text-align: justify;">अगर मौसम विभाग की जानकारी सही हुई तो क्या स्टेडियम को मैच के वक़्त तक सुखाया जा सकता है. मैच दोपहर 1:30 बजे शुरु होगा. हालांकि, इन सारी बातों को लेकर कल ही पता चल पाएगा. अगर बारिश के चलते मैच नहीं हो पाता है तो सीरीज़ 1-1 से बराबर हो जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="100वां टी20 इंटरनेशनल खेलने के बाद भावुक हुईं Smriti Mandhana, बोलीं- टीम इंडिया के लिए खेलना..." href="
https://ift.tt/Uw8cTsJ" target="_blank" rel="noopener">100वां टी20 इंटरनेशनल खेलने के बाद भावुक हुईं Smriti Mandhana, बोलीं- टीम इंडिया के लिए खेलना...</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="कोई बाप नहीं चाहेगा कि उसका बेटा पढ़ाई छोड़कर क्रिकेट खेले, इंडिया डेब्यू के बाद Shahbaz Ahmed के पिता का चौंकाने वाला बयान" href="
https://ift.tt/mnkBqGA" target="_blank" rel="noopener"><strong>कोई बाप नहीं चाहेगा कि उसका बेटा पढ़ाई छोड़कर क्रिकेट खेले, इंडिया डेब्यू के बाद Shahbaz Ahmed के पिता का चौंकाने वाला बयान</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/zmgdn9j
comment 0 Comments
more_vert