UP Election 2022: गोरखपुर में CM योगी को कैसे हराएंगे अखिलेश यादव? abp न्यूज़ से बातचीत में खुद किया ये खुलासा
<p style="text-align: justify;"><strong>Akhilesh Yadav On CM Yogi Adityanath</strong> उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि जब गोरखपुर के लोग अपनी समस्याओं को लेकर वोट करेगी तो सीएम योगी चुनाव हार जाएंगे. अखिलेश यादव ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में सीएम योगी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर हम 300 यूनिट मुफ्त बिजली की बात लोगों को समझाने में सफल हुए तो सीएम योगी नहीं जीत पाएंगे. </p> <p style="text-align: justify;">गोरखपुर से सीएम योगी ने नामांकन कर दिया है. इसको लेकर पूछने पर अखिलेश ने कहा, "गोरखपुर की जनता, जिस समय अपनी दिक्कतों को लेकर वोट करेगी हमारे योगी मुख्यमंत्री जी चुनाव हारेंगे. वहां के नौजवान नौकरी और रोज़गार की बात पूछेंगे. किसान अपनी आय दोगुनी हुई कि नहीं हुई वो पूछेंगे. इन्होंने कहा था कि गोरखपुर में मेट्रो चलेगी, लेकिन लोगों को बारिश में नांव में चलना पड़ा." </p> <p style="text-align: justify;">अखिलेश यादव ने कहा, "बिजली महंगी है. अगर गोरखपुर के लोगों को हम ये समझा ले गये कि उनकी बिजली 300 यूनिट फ्री होगी तब भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री हार जाएंगे. </p> <p style="text-align: justify;">अखिलेश यादव ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी इस बहस को बदलना चाहती है. सवाल गर्मी का नहीं है. सवाल ये है कि नौजवानों के लिए रोज़गार और नौकरियां निकलेंगी या नहीं. सवाल ये है कि नौजवानों को रोज़गार मिलेगा या नहीं. अगर वक्त पर नौकरी मिल जाए तो नौजवानों की ऊर्जा का सही इस्तेमाल होगा."</p> <p style="text-align: justify;">अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस वक्त की नौजवानों के पास नौकरी नहीं है इस वक्त. उन्होंने कहा, "रोज़गार की व्यवस्था कौन बनाएगा. उन्हें व्यवस्था नहीं बनानी. पांच साल नहीं बनाई. इसलिए मुद्दे को भटकाने के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">सीएम योगी के नक्षत्रों को देखकर कैंपेनिंग करने के सवाल पर अखिलेश यादव बोले, "कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहंचना, यही लक्ष्य है. जहां तक मुख्यमं त्री इस तरह कर रहे हैं तो वो उनकी व्यक्तिगत है. कि वो क्या समय दिखवाते हैं, क्या नक्षत्र दिखाते हैं. यह हर व्यक्ति का अपना स्वतंत्र मामला है. इसमें हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते."</p> <p style="text-align: justify;">अधिकारी को टिकट मिलने पर अखिलेश ने कहा, "जो अधिकारी सरकार को नौकरी के समय खुश करते हैं, उन्हें गिफ्ट मिलता है. ये पहले भी होता आया है.... जो सरकार की मंशा से काम करते हैं. सरकार की नीयत के साथ काम करते हैं. उन्हें बाद में कीमत, गिफ्ट मिलता है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Uttarakhand Election 2022: 'भारत में प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि एक राजा है', Rahul Gandhi ने सियासी रण में PM Modi पर कसा तंज" href="https://ift.tt/1zUmxKr" target="_blank" rel="noopener">Uttarakhand Election 2022: 'भारत में प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि एक राजा है', Rahul Gandhi ने सियासी रण में PM Modi पर कसा तंज</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Corona in India: केरल में हैं कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस, देश के इन पांच राज्यों में अभी भी चरम पर है महामारी" href="https://ift.tt/d4kgF7v" target="_blank" rel="noopener">Corona in India: केरल में हैं कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस, देश के इन पांच राज्यों में अभी भी चरम पर है महामारी</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/HmIArRh
comment 0 Comments
more_vert