MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

UP Election 2022: शामली में बोले सीएम योगी- सपा और बसपा की सरकारें एक जैसी थीं, बताया 80-20 के बयान का मतलब

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Uttar Pradesh Assembly Election 2022:</strong> उत्तर प्रदेश में दावों-वादों और आरोपों के दौर के बीच सीएम योगी ने शामली में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान योगी ने 80-20 के अपने बयान का मतलब भी समझाया. सीएम योगी ने कहा कि राज्य में 100 फीसदी लोगों को पहली डोज वहीं 72 फीसदी युवाओं को दूसरी डोज लग चुकी है. इन दोनों को जोड़कर एवरेज करें तो ये करीब 80 फीसदी से ज्यादा होता है. मैंने यही कहा था न कि चुनाव 80 और 20 का होगा. ये चुनाव उन लोगों के खिलाफ है जो वैक्सीन को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे थे. वैक्सीन के चलते ही कोरोना की तीसरी लहर पर लगाम लगी है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">सीएम योगी ने कहा कि याद रखना कि 10 फरवरी को जब आप मतदान करेंगे तो बीजेपी के पक्ष में करना. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि हमने जो कहा वह करके दिखाया. वे पेशेवर, दंगाई, माफियां जो सत्ता के संरक्षण में व्यापारियों के ऊपर अत्याचार करते थे. जब डबल इंजन की भाजपा सरकार आई तो वही अपराधी गले में तख्ती लटकाके जान की भीग मांगते हुए थानों की चौखट में जा रहे थे.<br />&nbsp;<br />सीएम योगी ने कहा कि यह काम सपा और बसपा के समय क्यों नहीं हो पाया था. इसका कारण साफ था कि उनकी नियत साफ़ नहीं थी. एक तरफ़ वे आपकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते थे. नौज़वानों के भविष्य के साथ तो उन्होंने इतना खिलवाड़ किया था कि उसे नौकरी नहीं मिलती थी. योगी ये भी बोले कि अगर नौकरी निकलती भी थी तो सैफई खानदान, चाचा, भतीजा वसूली के लिए निकल पड़ते थे. फिर हर भर्ती विवादित होती थी.</p> <p><strong>यह भी पढ़ेंः&nbsp;<a title="Devendra Fadnavis की पत्नी का दावा- मुंबई में ट्रैफिक जाम की वजह से होता है 3 फीसदी तलाक" href="https://ift.tt/q92Uaxy" target="">Devendra Fadnavis की पत्नी का दावा- मुंबई में ट्रैफिक जाम की वजह से होता है 3 फीसदी तलाक</a></strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp; </strong><strong><a title="Corona in India: केरल में हैं कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस, देश के इन पांच राज्यों में अभी भी चरम पर है महामारी" href="https://ift.tt/d4kgF7v" target="">Corona in India: केरल में हैं कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस, देश के इन पांच राज्यों में अभी भी चरम पर है महामारी</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/HmIArRh