
<p style="text-align: justify;"><strong>Rohit Sharma:</strong> भारत ने बेहद रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया है. भारत के लिए विराट कोहली ने 53 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 37 गेंदों पर 40 रनों का योगदान दिया. विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच 113 रनों की अहम पार्टनरशिप हुई. दरअसल, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए. इस तरह टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 160 रनों की दरकार थी, लेकिन 31 रन पर 4 विकेट खोने के बाद भारतीय टीम संघर्ष कर रही थी. विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की पार्टनरशिप ने मैच में वापसी कराई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'मेरे पास इस वक्त कहने के लिए कोई शब्द नहीं है'</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, इस मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि आखिरी ओवरों के दौरान वह ड्रेसिंग रूम थे, मेरे पास इस वक्त कहने के लिए कोई शब्द नहीं है. आप इस तरह के मैचों में ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं. भारतीय कप्तान ने कहा कि हम मैच को लंबा खींचना चाहते थे, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच पार्टनरशिप ने मैच का रूख बदल दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि इस विकेट पर गेंदबाजों के लिए मदद थी, इस वजह से बल्लेबाजी करना आसान वहीं था. इस विकेट पर गेंद सीम और स्विंग दोनों हो रही थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'हम मैच जीतने की स्थिति में नहीं थे, लेकिन ...'</strong></p> <p style="text-align: justify;">रोहित शर्मा ने कहा कि इफ्तिखार अहमद और शान मसूद के बीच शानदार साझेदारी हुई, दोनों गेम को आखिर तक ले गए. उन्होंने कहा कि हम जानते थे कि यह रन चेज हमारे लिए आसान नहीं होगा. भारतीय कप्तान ने कहा कि यह जीत हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम करेगा. रोहित शर्मा ने आगे कहा कि हम मैच जीतने की स्थिति में नहीं थे, लेकिन जिस तरह से हमने मैच जीता, वह अविश्वसनीय है. टीम इंडिया के कप्तान ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने कई शानदार पारियां खेली हैं, लेकिन यह बेस्ट है. इसके अलावा मैं सबको धन्यवाद देना चाहूंगा. भारतीय फैंस ने जिस तरह से हमारा साथ दिया, वह अविश्वसनीय है.</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Jixvf25
comment 0 Comments
more_vert