
<p style="text-align: justify;">इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का बिगुल बज चुका है. आईपीएल 2022 का पहला मैच 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने अभियान का आगाज़ करेगी. इससे पहले जानिए दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर करेंगे ओपनिंग</strong></p> <p style="text-align: justify;">ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर और भारत के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ इस सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स के लिए पारी की शुरुआत करेंगे. वहीं तीन नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श के खेलने की उम्मीद है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसा होगा मिडिल ऑर्डर</strong></p> <p style="text-align: justify;">चार नंबर पर कप्तान ऋषभ पंत का बल्लेबाज़ी करना तय है. इसके बाद वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल और सरफराज़ खान फिनिशर की भूमिका अदा करेंगे. रोवमैन पॉवेल ने हाल ही में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बेहद मज़बूत है गेंदबाजी विभाग</strong></p> <p style="text-align: justify;">गेंदबाजी विभाग की बात करें तो अक्षर पटेल और कुलदीप यादव स्पिन विभाग संभालेंगे. वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी शार्दुल ठाकुर, चेतन सकारिया और एनरिक नॉर्टजे के कंधो पर रहने की उम्मीद है. </p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, चेतन सकारिया, कुलदीप यादव और एनरिक नॉर्टजे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की पूरी टीम-</strong> अश्विन हिब्बार (20 लाख), डेविड वॉर्नर (6.25 करोड़), कमलेश नागरकोटी (1.10 करोड़), सरफराज खान (20 लाख), मिचेल मार्श (6.50 करोड़), कुलदीप यादव (2 करोड़), शार्दुल ठाकुर (10.75 करोड़), मुस्ताफिजुर रहमान (2 करोड़), केएस भरत (2 करोड़), कमलेश नागरकोटी (1.10 करोड़), मंदीप सिंह (1.10 करोड़), खलील अहमद (5.25 करोड़), चेतन सकारिया (4.20 करोड़), ललित यादव (65 लाख), रिपल पटेल (20 लाख), रोवमैन पॉवेल (2.80 करोड़), यश धुल (50 लाख), प्रवीण दुबे (50 लाख), लुंगी नगिदी (50 लाख) और टिम सीफर्ट (50 लाख) और विक्की ओसवाल (20 लाख), एनरिक नॉर्टेजे (6.50 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़), ऋषभ पंत (16 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.50 करोड़).</p> <p><strong>यह भी पढ़ें- </strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/Jscdjk3 2022: केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक करेंगे ओपनिंग, जानें कैसी हो सकती है लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन</strong></a></p> <p><a href="
https://ift.tt/el8SmgU 2022: एमएस धोनी से लेकर श्रेयस अय्यर तक, जानें सभी 10 टीमों के कप्तानों की सैलरी</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/fzxPTqO
comment 0 Comments
more_vert