Himachal Election: हिमाचल चुनाव में कहीं भारी न पड़ जाए नाराजगी! टिकट बंटवारे में अनदेखी से यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी नाराज
<p style="text-align: justify;"><strong>Himachal Election:</strong> हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए उतारे गए उम्मीदवारों में कांग्रेस ने अपनी युवा इकाई यानी यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों की पूरी तरह उपेक्षा की है. वहीं कई नेताओं के बेटों और बेटी को टिकट दिया है. सूत्रों के मुताबिक यूथ कांग्रेस के किसी भी पदाधिकारी को टिकट ना दिए जाने से कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं में नाराजगी है.</p> <p style="text-align: justify;">प्रचार समिति के प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्य रूप से यूथ कांग्रेस के नेताओं के निशाने पर हैं. यूथ कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष यदुपाति ठाकुर का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कि उनकी नाराजगी साफ तौर पर सामने आ रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तीन बड़े चेहरे जिन्हें टिकट नहीं मिला</strong><br />युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर और प्रदेश महासचिव सुरजीत भरमौरी को टिकट नहीं दिया गया है. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवारों में नेताओं की अगली पीढ़ी की भरमाक है. स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह और उनकी कैबिनेट में रहे नेताओं के पुत्रों को टिकट मिला है. वहीं 'एक परिवार एक टिकट' के नियम को दरकिनार कर मंडी में पिता और पुत्री दोनों को टिकट दे दिया गया है. कांग्रेस के एक ऐसे उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारा गया जो कि कुछ घंटों पहले ही पार्टी में शामिल हुआ.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'सुबह हुए शामिल शाम को मिला टिकट'</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li style="text-align: justify;">शिमला ग्रामीण से प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और पूर्व सीएम के बेटे विक्रमादित्य सिंह को टिकट दिया जो कि यहां से मौजूदा विधायक भी है.</li> <li style="text-align: justify;">वीरभद्र सिंह कैबिनेट में मंत्री रहे राजकृष्ण गौर के बेटे भुवनेश्वर गौर को मनाली से उम्मीदवार बनाया है.</li> <li style="text-align: justify;">शिमला से सांसद रहे केडी सुल्तानपुरी के बेटे विनोद सुल्तानपुरी को कसौली से चुनावी मैदान में उतारा गया है.</li> <li style="text-align: justify;">वीरभद्र सिंह कैबिनेट में मंत्री रहे सत महाजन के बेटे अजय महाजन को नूरपुर से कांग्रेस ने मौका दिया है.</li> <li style="text-align: justify;">वीरभद्र सिंह कैबिनेट में मंत्री रहे जीएस बाली के पुत्र आरएस बाली को नगरोटा से टिकट दिया गया है.</li> <li style="text-align: justify;">वीरभद्र सिंह मंत्रिमंडल में मंत्री रहे कौल सिंह ठाकुर को टिकट देने के साथ ही उनकी बेटी चंपा ठाकुर को भी मंडी से कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है.</li> <li style="text-align: justify;">चैतन्य शर्मा कांग्रेस पार्टी में सुबह शामिल हुए और शाम को गगरेट से टिकट मिल गया है. इनके पिता रिटायर्ड आईएएस हैं.</li> <li style="text-align: justify;">कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि उम्मीदवारों का नाम जमीनी सर्वे में जीत की प्रबल संभावना के आधार पर किया गया है. </li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Himachal Election 2022: हिमाचल चुनाव के लिए BJP ने जारी की अपनी दूसरी लिस्ट, इन 6 सीटों पर उतारे उम्मीदवार" href="https://ift.tt/GSVFJcz" target="_self">Himachal Election 2022: हिमाचल चुनाव के लिए BJP ने जारी की अपनी दूसरी लिस्ट, इन 6 सीटों पर उतारे उम्मीदवार</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/6kZDPci
comment 0 Comments
more_vert