
<p style="text-align: justify;">अभिनेता शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी की रिलीज़ की तारीख हाल ही में बढ़ी है. अब ये फिल्म 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इस फिल्म के ज़रिए करीब दो साल बाद दर्शकों से रू ब रू होने वाले हैं. आखिरी बार शाहिद कपूर फिल्म कबीर सिंह में नज़र आए थे. अब फैंस जर्सी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. फैंस ने भले ही ये फिल्म नहीं देखी हो, लेकिन शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर ने फिल्म देख भी ली है और उन्हें ये काफी पसंद भी आई है.</p> <p style="text-align: justify;">शाहिद कपूर ने हाल ही में फिल्म जर्सी देखने के बाद उनकी पत्नी का रिएक्शन कैसा था इस बारे में जानकारी दी थी. उन्होने बताया, "जब उन्होंने जर्सी देखी, उन्होंने मुझे गले लगा लिया और 15 मिनट तक रोती रहीं. मुझे लगता है कि वो बेहद खुश थी क्योंकि मैंने फिल्म में एक पिता का रोल निभाया है. मेरे लिए, जर्सी इस देश के हर शादीशुदा शख्स की कहानी है. जब हमारी उम्र 20 साल के आस पास होती है तो हम सभी के सपने होते हैं. लेकिन आप पर जब ज़िम्मेदारियां आ जाती हैं, बच्चे हो जाते हैं तो कभी कभी आप अपने पैशन को छोड़ देते हैं और प्रैक्टिकल चीज़ें करने लगते हैं."</p> <p style="text-align: justify;">शाहिद कपूर ने कहा कि फिल्म देखने के बाद मीरा ने एक शख्स के तौर पर मुझे और अच्छे से समझा है. वो अब मेरे संघर्श को समझ पा रही है. उन्होंने कहा कि फिल्म से वो गहराई से जुड़ गई हैं. शाहिद कपूर का कहना है कि मीरा कपूर उनकी फिल्मों की सच्ची समीक्षक रही हैं. उन्होंने एक पुरानी याद साझा करते हुए कहा, "मुझे याद है मैंने उड़ता पंजाब उनके साथ देखी थी. मुश्किल से एक साल ही हुआ होगा हमारी शादी को. जब इंटरवल हुआ तो हमारे बीच छह फीट का फासला था. उन्होंने कहा था कि मुझे अब आपसे डर लग रहा है. तुम टॉमी की तरह हो? हर फिल्म पर उसका सच्चा रिएक्शन होता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="कैटरीना कैफ" href="
https://ift.tt/NpgXrE6" data-type="interlinkingkeywords">कैटरीना कैफ</a><a href="
https://ift.tt/XmKnrBI"> की इन तस्वीरो को देखकर सोशल मीडिया पर चर्चा, क्या मां बनने वाली हैं अभिनेत्री?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Alia Ranbir Wedding: आलिया-रणबीर की शादी की डेट आखिरकार हुई कंफर्म! आज से ही शुरू हैं फंक्शन" href="
https://ift.tt/Fgx2HaG" target="_blank" rel="noopener">Alia Ranbir Wedding: आलिया-रणबीर की शादी की डेट आखिरकार हुई कंफर्म! आज से ही शुरू हैं फंक्शन</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/BZlmO0R
comment 0 Comments
more_vert