
<p style="text-align: justify;">चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 23 रनों से हरा दिया. आईपीएल 2022 में सीएसके की यह पहली जीत है. सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 216 रन बनाए. इसके जवाब में बैंगलोर की टीम 193 रन ही बना सकी. इस दौरान आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली महज 1 रन बनाकर आउट हुए. कोहली के आउट होने में महेंद्र सिंह धोनी की अहम भूमिका रही. धोनी ने कोहली के लिए खास फील्ड सेट किया था. </p> <p style="text-align: justify;">दरअसल आरसीबी के लिए कोहली नंबर 3 पर बैटिंग करने आए. यह देख पूर्व कप्तान धोनी तुरंत सक्रिय हो गए और उन्होंने अपने हिसाब से फील्डिंग सेट कर दी. इस दौरान सीएसके के लिए पांचवां ओवर मुकेश चौधरी कर रहे थे. धोनी ने मुकेश को भी फील्डिंग और बॉलिंग का प्लान समझाया. इस ओवर की पहली गेंद पर कोहली अपना विकेट दे बैठे. वे कैच आउट हो गए. धोनी का प्लान सफला रहा. कोहली के आउट होने के बाद उनके विकेट का वीडियो वायरल हो रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">कोहली जिस ओवर में आउट हुए वह ओवर मुकेश चौधरी ने फेंका. मुकेश की गेंदबाजी से पहले शिवम दुबे फाइन लेग पर फील्डिंग कर रहे थे, लेकिन तभी धोनी ने उन्हें डीप स्क्वेयर लेग की तरफ जाने का इशारा कर दिया. इसके बाद अगली गेंद मुकेश ने शॉर्ट ऑफ लेंथ रखी, इस पर कोहली ने पुल करने का प्रयास किया. उनका यह शॉट हवा में देख शिवम गेंद की ओर लपके और कैच ले लिया.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Dhoni set field for Kohli and traps him 😍 <a href="
https://twitter.com/hashtag/IPL2022?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IPL2022</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/CSKvsRCB?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#CSKvsRCB</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/MSDhoni?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#MSDhoni</a> <a href="
https://t.co/cYKUG270qX">
pic.twitter.com/cYKUG270qX</a></p> — Ranjeet - Wear Mask😷 (@ranjeetsaini7) <a href="
https://twitter.com/ranjeetsaini7/status/1513932289914605568?ref_src=twsrc%5Etfw">April 12, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/pPlAX3V vs PBKS: सूर्यकुमार यादव ने प्रैक्टिस के दौरान खेला हैरान कर देने वाला शॉट, गेंदबाजों की बढ़ने वाली है मुश्किल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/eLE5FC6 मैच का पासा पलट रहे कार्तिक का जडेजा ने पकड़ा शानदार कैच, इस तरह मनाया जश्न; वीडियो वायरल</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/BZlmO0R
comment 0 Comments
more_vert