
<p style="text-align: justify;"><strong>D'mart Online Shopping App :</strong> देश की बड़ी रिटेल चेन एवेन्यू सुपरमार्ट्स कंपनी डीमार्ट (Retail Chain Avenue Supermarts Dmart) ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. इस कंपनी को इस अवधि में मुनाफा 64.1 फीसदी के इजाफे के साथ 685.8 करोड़ रुपये हो गया है. डीमार्ट ने एक्सचेंज को जानकारी में दी है कि राजस्व 36.6 प्रतिशत बढ़कर 10,638.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. यह वित्त वर्ष-2022 की दूसरी तिमाही मे 7,788.9 करोड़ रुपये था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मार्जिन में आई कमी </strong></p> <p style="text-align: justify;">DMart की EBITDA (Earnings before Interest, Taxes, Depreciation, and Amortization) में 1 साल पहले की तिमाही में 668.6 करोड़ रुपये की तुलना में 33 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 892 करोड़ रुपये हो गई है. इस दौरान कंपनी के मार्जिन में कमी देखी गई है. कंपनी का मार्जिन घटकर 8.4 फीसदी पर आ गया है. इससे पहले पिछले साल की सामान अवधि में यह 8.6 प्रतिशत रहा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>देखें कितना है कारोबार </strong></p> <p style="text-align: justify;">एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (Avenue Supermarts Limited) मुंबई बेस्ड कंपनी है. यह कंपनी डी-मार्ट स्टोर का संचालन करती है. कंपनी ने कारोबार को और बढ़ाने के मकसद से पिछली तिमाही के दौरान देश 6 और शहरों में नए स्टोर खुले हैं. मौजूदा समय में डी मार्ट (D-Mart) के देशभर में अभी 284 स्टोर्स हैं. कपंनी ने इनकी संख्या को बढ़ाकर 1500 करने का फैसला किया है, यानी आने वाले दिनों में कंपनी 1216 नए स्टोर्स खोलेगी.</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले मार्च 2022 में खत्म चौथी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 3.11 फीसदी वृद्धि के साथ 426.75 करोड़ रुपये रहा है. इस तिमाही में परिचालन से मिला राजस्व 18.55 फीसदी बढ़कर 8,786.45 करोड़ रुपये हो गया था, जो पिछले वित्त वर्ष में 7,411.68 करोड़ रुपये था. वहीं, कुल खर्च 18.71 फीसदी बढ़कर 8,210.13 करोड़ रुपये हो गया था, जो पिछले साल 6,916.24 करोड़ रुपये रहा था.</p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p><strong>ये भी पढ़ें- </strong><a href="
https://ift.tt/1H0Kxoa Pay Commission: </strong></a><strong><a title="दिवाली" href="
https://ift.tt/QwCLfmc" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a> से पहले केंद्र सरकार ने इन कर्मचारियों को भी दिया 12% DA बढ़ोतरी का गिफ्ट! मिलेगा 5 साल का एरियर</strong></p> </div> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ledVvg3
comment 0 Comments
more_vert