पुणे में चैंबर की सफाई कर रहे है 3 कर्मचारियों की हुई मौत
<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra:</strong> पुणे में शुक्रवार को चैंबर की सफाई करते हुए दर्दनाक हादसा हो गया. यहां सफाई कर रहे है 3 कर्मचारियों की हुई मौत हो गई है. पीएमआरडीए के दमकल कर्मियों ने आज सुबह 2 शवों को बरामद कर लिया था, लेकिन एक कर्मचारी की तलाश सुबह से जारी है. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि चैंबर में काम करने के गए तीनों कर्मचारियों की मृत्यु हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;">हादसा पुणे के वाघोली इलाके में हुआ है. फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार सुबह 7 बजे के करीब हुई. वाघोली क्षेत्र के मोजेज कॉलेज रोड स्थित एक सोसाइटी चैंबर में 3 कर्मचारी काम कर रहे थे. मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार उनमें से 2 की मौत ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी के कारण हुई. पीएमआरडीए के दमकलकर्मियों ने दो शवों को बरामद कर लिया, जबकि एक की तलाश अभी जारी है. अधिकारियों के अनुसार सफाई कर्मचारी 18 फीट गहरे टैंक में उतरे थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="HP Assembly Election 2022: बीजेपी ने चंबा सीट से बदला उम्मीदवार, जानें- क्या है वजह और किसे मिला टिकट?" href="https://ift.tt/9lWArxZ" target="_self">HP Assembly Election 2022: बीजेपी ने चंबा सीट से बदला उम्मीदवार, जानें- क्या है वजह और किसे मिला टिकट?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Cv46mYq
comment 0 Comments
more_vert