Diwali Traffic Jams: दिवाली से पहले बढ़ी भीड़, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर लगा भारी ट्रैफिक जाम
<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi-Gurugram Traffic Jams: </strong><a title="दिवाली" href="https://ift.tt/V4tJfX7" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a> का त्योहार नजदीक आने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) के लोग त्योहारों की खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में बाजारों में उमड़ रहे हैं. इससे शहर के कई इलाकों में जाम (Traffic Jam) की स्थिति बन गई है. शुक्रवार (21 अक्टूबर) को दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे (Delhi-Gurugram Expressway) पर सरहौल बॉर्डर के पास भी भारी ट्रैफिक जाम लग गया.</p> <p style="text-align: justify;">जाम के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. त्योहार और वीकेंड पर भीड़भाड़ से बचने के लिए, दिल्ली और गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग स्थल बनाए हैं और नागरिकों से अपने वाहनों को किसी अन्य स्थान पर पार्क नहीं करने का आग्रह किया है. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a> | Massive traffic snarl on the Sarhaul border at Delhi-Gurugram expressway. <a href="https://t.co/ULvrbxnCtB">pic.twitter.com/ULvrbxnCtB</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1583442590602760193?ref_src=twsrc%5Etfw">October 21, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछले हफ्ते भी लगा था जाम</strong></p> <p style="text-align: justify;">पिछले हफ्ते भी वीकेंड से पहले दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भारी जाम देखा गया था. ट्रैफिक पुलिस ने बताया था कि दिल्ली-गुरूग्राम एक्सप्रेसवे के अलावा, एमजी रोड के एक खंड पर भी जाम देखा गया, जो सिकंदरपुर से दिल्ली की ओर जाता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिवाली तक रहेगी ऐसी ही स्थिति</strong></p> <p style="text-align: justify;">पुलिस उपायुक्त (यातायात) वीरेंद्र सिंह सांगवान ने कहा था कि त्योहारों की भीड़ को देखते हुए एक्सप्रेसवे पर कई प्रमुख स्थानों पर और शहर के अन्य हिस्सों में भी अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है. 24 अक्टूबर को दिवाली (Diwali) तक स्थिति ऐसी ही रहने की उम्मीद है. उनका विभाग सुबह और शाम के व्यस्त समय के दौरान यातायात को नियंत्रित रखने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि अंदर की सड़कों पर जाम (Traffic Jam) दुकानदारों पर शॉपिंग करने के लिए आए लोगों के ऑन रोड पार्किंग करने के कारण लगता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Delhi: 28 अक्टूबर से शुरू होगा ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान, 10 बड़े चौराहे पर विशेष फोकस" href="https://ift.tt/5oCzDAU" target="_self">Delhi: 28 अक्टूबर से शुरू होगा ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान, 10 बड़े चौराहे पर विशेष फोकस</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Cv46mYq
comment 0 Comments
more_vert