MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Kangana Ranaut: फर्जी वीडियो को सच मान कंगना रनौत ने ऐसे की कतर एयरवेज के CEO की खिंचाई

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Kangana Ranaut On Spoof Video:</strong> हाल ही में बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में अपनी बात रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अब कतर एयरवेज के सीईओ अकबर अल बकर (Akbar AL Baker) की खिंचाई की है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अकबर अल बकर एक वासुदेव नाम के व्यक्ति का मजाक बना रहे हैं. इस मामले को लेकर कंगना ने कतर एयरवेज के सीईओ के खिलाफ एक लंबा चौढ़ा पोस्ट लिखा है. हालांकि बाद में कंगना ने यह इंस्टाग्राम पोस्ट हटा दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कंगना रनौत ने कतर एयरवेज सीईओ को कहा बेवखूफ</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है कि जिसमें कतर एयरवेज के सीईओ अकबर अल बकर वासुदेव नाम के सोशल मीडिया यूजर को गरीब बताते हुए अपनी बात रख कह रहे हैं 'कि वासुदेव हमारी एयरलाइन्स में केवल 624.50 रुपए के शेयरधारक हैं. हम नहीं जानते अब किस तरह से उनका संचालन करना है. जिसके चलते हमने सभी उड़ाने को बंद कर रोक लगा दी है'. अब इस नकली वीडियो को सच मान कंगना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बड़ा सा पोस्ट लिख अकबर अल बकर पर एक गरीब 'भारतीय का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है और कहा है कि जो इस वीडियो को पंसद कर रहे हैं, वो भारत जैसे देश के लिए एक बोझ मात्र हैं'. <br /><img src="https://ift.tt/H5EzPXf" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>कंगना को हुआ गलती का एहसास</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल जब कंगना रनौत को बाद में यह मालूम पड़ा की कतर एयरवेज ( Qatar Airways) सीईओ का यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है, उसके तुरंत बाद कंगना ने अपना इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर दिया है. इस पोस्ट को कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपलोड किया था. मालूम हो बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पैगम्बर मुहम्मद पर विवादित बयान के बाद कतर ने आपात्ति जताई थी. इस मामले को लेकर वासुदेव (Vasudev) नाम के एक शख्स ने वीडियो के जरिए कतर के सामान और एयरलाइंस को बहिष्कार करने की मांग की थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Salman Khan को इस टीवी एक्टर की फीस के बारे में जानकर लगा था शॉक, फिर एक कॉल कर करवाया सैलरी में इजाफा" href="https://ift.tt/I89WBNC" target="">Salman Khan को इस टीवी एक्टर की फीस के बारे में जानकर लगा था शॉक, फिर एक कॉल कर करवाया सैलरी में इजाफा</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="एक्स मंगेतर Rashmika Mandanna के साथ ऐसे हैं Rakshit Shetty के रिश्ते, किया खुलासा" href="https://ift.tt/ubYa7Pm" target="">एक्स मंगेतर Rashmika Mandanna के साथ ऐसे हैं Rakshit Shetty के रिश्ते, किया खुलासा</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/0NeYtmG