
<p style="text-align: justify;"><strong>Josh Inglish Injured:</strong> टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने शुरूआती मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश के हाथ में गोल्फ खेलने के दौरान चोट आ गई है. चोट के लगने के बाद उन्हें सिडनी के लोकल मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">इंग्लिश ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को होने वाले पहले मैच के लिए वह कंगारू टीम के पहले पसंद नहीं है. वह ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा तभी बन सकते हैं जब कंगारू टीम के रेगुलर विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड चोटिल हो या कोई खिलाड़ी कंकशन का शिकार हो जाए. हालांकि जोश ऑस्ट्रेलिया के 15 सदस्यीय टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं और वह टीम को अच्छी गहराई प्रदान करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी चिंता<br /></strong>टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत के पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की चिंता बढ़ गई है. दरअसल, जोश इंग्लिश गोल्फ खेलने के दौरान चोटिल हो गए हैं. वहीं उनसे पहले भी ऑस्ट्रेलियाई टीम प्लेयर्स के चोटों से परेशान रही है. दरअसल, स्टार आलराउंडर्स मिचेल मार्थ और स्टोइनिस अपनी फिटनेस से जूझ रहे हैं. वहीं अनुभवी ओपनर डेविड वॉर्नर की चोट ने भी ऑस्ट्रेलिया को परेशान कर रखा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रीस टोपले हुए वर्ल्ड कप से बाहर<br /></strong>टी20 विश्वकप 2022 का आगाज हो चुका है. इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 22 अक्टूबर को खेलेगी. इससे ठीक पहले उसे बड़ा झटका लगा है. टीम के प्रतिभाशाली गेंदबाज रीस टोपले चोट की वजह से टी20 विश्वकप से बाहर हो गए हैं. वे पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले वॉर्म-अप मैच से पहले फील्डिंग ड्रिल के दौरान चोटिल हुए थे. </p> <p style="text-align: justify;">इंग्लैंड की टीम पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान में होगी. टोपले को लेकर खबर थी कि वे सिर्फ पहले मैच में नहीं खेलेंगे. वे डॉक्टर्स की निगरानी में थे. लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि वे पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. टीम के दिग्गज गेंदबाज का चोट की वजह से बाहर होने उसके लिए करारा झटका है. इंग्लैंड ने टोपले की जगह अभी किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की घोषणा नहीं की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong> यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/sports/cricket/pcb-raects-on-acc-president-jay-shah-s-statement-of-not-hosting-asia-cup-2023-in-pakistan-2241555">जय शाह के बयान से आग बबूला हुआ PCB, कहा- भारत में होने वाले 2023 वनडे विश्व कप पर पड़ सकता है असर</a></strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/sports/cricket/urvashi-rautela-clarifies-his-i-love-you-video-by-sharing-a-instagram-story-that-was-not-for-anyone-2241406">‘आई लव यू’ बोलने पर Urvashi Rautela ने दी सफाई, बोलीं- इसका किसी से नहीं था कोई मतलब</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/vaYuZ5H
comment 0 Comments
more_vert