Aatmnirbhar Bharat: 2023 तक होगा अपना लोकेशन सर्विस सिस्टम, मोबाइल कंपनियों को निर्देश
<div style="text-align: justify;"><strong>Aatmnirbhar Bharat : </strong>केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत को बनाने में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. सरकार ने सभी मोबाइल कंपनियों से कहा है कि साल 2023 तक अपना खुद का लोकेशन सिस्टम नेविगेशन विद इंडियन कॉन्स्टेलेशन (NAVIK) डेवलप करना है. इसके बाद देश में सभी स्मार्टफोन में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) के बदले नाविक सुविधा लैस रहेगी. इसके लिए सरकार ने साल 2006 में 17.4 करोड़ रुपये आवंटित किए थे. इसरो के द्वारा इसे विकसित किया जा रहा है. </div> <div> <div style="text-align: justify;"> <br />अब तक देश में सभी स्मार्टफोन में अमेरिकी जीपीएस के माध्यम से लोकेशन का पता चलता है. हालांकि मोबाइल कंपनियां इसे साल 2025 तक लागू करना चाहती हैं.</div> <div style="text-align: justify;"><br /><strong>अर्थव्यवस्था होगी मजबूत </strong></div> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;">सरकार का मानना है कि स्वदेशी होने के कारण नाविक भारत में बेहतर पथ- प्रदर्शन कर सकता है. इससे हमारे देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान होगी. मोबाइल कंपनियों के निर्माता और सरकार के बीच अगस्त- सितंबर महीने में कई बैठकें हुई हैं. इन कंपनियों में शाओमी और सैमसंग भी शामिल हैं.</div> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;"><strong>मोबाइल कंपनियों के साथ हो चुकी है सरकार की बैठक </strong></div> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;">देशभर में इन्हीं दो कंपनियों के सबसे ज्यादा मोबाइल फोन बिकते हैं. इनका मार्केट शेयर लगभग 38 फीसदी है. देश में मात्र 3 फीसदी मार्केट शेयर रखने वाली अमेरिकी कंपनी एप्पल ने भी अपने प्रतिनिधि को इन बैठकों में भेजा था. गौरतलब है कि भारत में 16 फीसदी मार्केट शेयर रखने वाली रियलमी कंपनी ने अपने कोई भी प्रतिनिधि को इन बैठकों में नहीं भेजा था.</div> <div style="text-align: justify;"><br /><strong>मोबाइल कंपनियां कर रही हैं बहाना </strong></div> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;">सरकार के इस फैसले से सभी मोबाइल कंपनियां घबराई नजर आ रही हैं. सैमसंग, शाओमी सहित कई कंपनियों ने फोन की लागत बढ़ने की बात कही है. उन्होंने सरकार से इसके लिए 2 वर्षों का समय भी मांगा है. इसके अलावा मोबाइल निर्माता कंपनियों ने कई अन्य तकनीकी बाधाएं भी सरकार के सामने रखी हैं. कंपनियों ने सरकार से कहा कि इस नए तकनीक (नाविक ) के चलते स्मार्टफोन के दाम भी बढ़ने की बात कही है. उनका कहना है कि अगर इसे अगले साल लागू किया गया तो कारोबारी को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा.<br /><br /></div> <div style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें :</strong></div> <div style="text-align: justify;"><strong><a title="Raid On PFI: मुख्तार अब्बास नकवी बोले- PFI अलकायदा की परछाई, धर्म की आड़ में मुल्क को नुकसान पहुंचाने की साजिश" href="https://ift.tt/pM1CA7P" target="_blank" rel="noopener">Raid On PFI: मुख्तार अब्बास नकवी बोले- PFI अलकायदा की परछाई, धर्म की आड़ में मुल्क को नुकसान पहुंचाने की साजिश</a></strong></div> <div style="text-align: justify;"><strong><a title="अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को मिला सम्मान, कोविड-19 टीकों की आपूर्ति के लिए भूटान और नेपाल ने भारत का जताया आभार" href="https://ift.tt/TfWaxnS" target="_blank" rel="noopener">अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को मिला सम्मान, कोविड-19 टीकों की आपूर्ति के लिए भूटान और नेपाल ने भारत का जताया आभार</a></strong></div> </div> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/fjwSqi9
comment 0 Comments
more_vert