
<p style="text-align: justify;"><strong>World Test Championship Finals:</strong> वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के अगले दो फाइनल मुकाबलों के लिए वेन्यू का एलान हो गया है. इन दोनों मुकाबलों की मेजबानी इंग्लैंड (England) को ही मिली है. इंग्लैंड के लंदन शहर के दोनों एतिहासिक स्टेडियम में यह फाइनल मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल (WTC 2023 Final) मैच 'दी ओवल' (The Oval) पर खेला जाएगा. वहीं, WTC 2025 का फाइनल (WTC 2025 Final) मुकाबला 'लॉर्ड्स' (Lord's) पर आयोजित होगा.</p> <p style="text-align: justify;">WTC फाइनल 2021 की मेजबानी भी इंग्लैंड को ही मिली थी. तब साउथैम्पटन के 'दी रोज़ बॉल' स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर हुई थी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जून में होगा WTC 2023 फाइनल</strong><br />वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला जून में आयोजित किया जाएगा. WTC पॉइंट्स टेबल 2021-23 में टॉप-2 पॉजीशन पर रहने वाली टीमें ही इस फाइनल मुकाबले में भिड़ेंगी. फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका टॉप-2 पॉजीशन पर बनी हुई हैं. मेजबान देश इंग्लैंड यहां काफी पीछे है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टीम इंडिया चौथे पायदान पर</strong><br />WTC पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया 70 पॉइंट्स परसेंटेज के साथ पहले पायदान पर है. दक्षिण अफ्रीका के 60 पॉइंट्स परसेंटेज हैं. इसके बाद श्रीलंका (53.33%), इंडिया (52.08%) और पाकिस्तान (51.85%) का नंबर आता है. इंग्लैंड की टीम 38.6% के साथ सातवें पायदान पर मौजूद है. वेस्टइंडीज (50%) का नंबर यहां छठा है. वहीं, न्यूजीलैंड (25.93%) आठवें पायदान पर काबिज है. यहां आखिरी स्थान पर बांग्लादेश (13.33%) मौजूद है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <div style="text-align: justify;"><strong><a title="SA20 League Auction: मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी पर लगी सबसे बड़ी बोली, दक्षिण अफ्रीका के दोनों कप्तान नहीं बिके; ये रहे सबसे महंगे 10 खिलाड़ी" href="
https://ift.tt/aqIYuQr" target="null">SA20 League Auction: मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी पर लगी सबसे बड़ी बोली, दक्षिण अफ्रीका के दोनों कप्तान नहीं बिके; ये रहे सबसे महंगे 10 खिलाड़ी</a></strong></div> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;"><strong><a title="New Cricket Rules: पेनल्टी रन से लेकर डेड बॉल तक, एक अक्टूबर से बदल जाएंगे क्रिकेट के ये नियम" href="
https://ift.tt/5LWv8Ya" target="null">New Cricket Rules: पेनल्टी रन से लेकर डेड बॉल तक, एक अक्टूबर से बदल जाएंगे क्रिकेट के ये नियम</a></strong></div> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Ih9N3SA
comment 0 Comments
more_vert