Chintan Shivir: अगले लोकसभा चुनाव से 50 प्रतिशत टिकट, 50 साल से कम उम्र के लोगों को देगी कांग्रेस
<p style="text-align: justify;"><strong>Udaipur Congress Chintan Shivir:</strong> कांग्रेस आने वाले दिनों में अपने सांसदों, विधायकों और सरकार में निर्वाचित पदों पर आसीन होने वाले नेताओं के लिए सेवानिवृत्ति की आयुसीमा निर्धारित करेगी और अगले लोकसभा चुनाव से 50 प्रतिशत टिकट, 50 साल से कम उम्र के लोगों को दिए जाएंगे. कांग्रेस के चिंतन शिविर के लिए गठित हुई युवा मामलों की समन्वय समिति की जिन सिफारिशों को पार्टी के नवसंकल्प में स्थान मिला है उनमें ये बातें प्रमुख हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इसमें कहा गया है, ‘संगठनात्मक स्तर पर 50 प्रतिशत पद 50 साल से कम उम्र के साथियों को मिलें. संसद, विधानसभाओं, विधान परिषद व सभी चुने हुए पदों पर सेवानिवृत्ति की उम्र की एक सीमा तय की जाए. भविष्य में पार्टी की सरकारों में सभी पदों पर 50 वर्ष से कम आयु के 50 प्रतिशत व्यक्ति हों. उससे अधिक उम्र के तजुर्बेकार लोगों का फायदा पार्टी के संगठन की मजबूती के लिए लिया जाए.’</p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस ने अपने नवसंकल्प में यह भी कहा है, ‘2024 के संसदीय लोकसभा चुनाव से शुरुआत कर उसके बाद सभी चुनावों में कम से कम 50 प्रतिशत टिकट, 50 वर्ष से कम आयु के साथियों को दिए जाएं.’नवसंकल्प में कहा गया है कि ‘BJP निर्मित’ बेरोजगारी के दंश से लड़ने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक ‘रोजगार दो पदयात्रा’ का प्रस्ताव है जिसकी शुरुआत आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 15 अगस्त, 2022 से होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Gyanvapi Masjid Survey: तालाब पर तनातनी, मलबे का ढेर, दीवारों पर पुताई, दूसरे दिन के सर्वे में क्या-क्या हुआ" href="https://ift.tt/k8NTxgF" target="">Gyanvapi Masjid Survey: तालाब पर तनातनी, मलबे का ढेर, दीवारों पर पुताई, दूसरे दिन के सर्वे में क्या-क्या हुआ</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">पार्टी ने कहा, ‘स्कूलों में लागू किए गए शिक्षा के अधिकार कानून की तर्ज पर गरीब विद्यार्थियों के लिए कॉलेज व विश्वविद्यालयों में भी निशुल्क शिक्षा का प्रावधान हो. गरीब और अमीर के बच्चों में पैदा हुई अप्रत्याशित डिजिटल खाई का केंद्र सरकार स्थायी समाधान करे व प्रांतों की मदद करे.’ उसने यह भी कहा कि सभी सरकारी विभागों, भारत सरकार के उपक्रमों व तीनों सेनाओं में पड़े खाली पद अगले छह महीने में विशेष ‘भर्ती अभियान’ चलाकर भरे जाएं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Manik Saha Exclusive: त्रिपुरा के नए सीएम मणिक साह बोले - बिप्लब देब ने किया अच्छा काम, हमें चुनाव की चिंता नहीं" href="https://ift.tt/dm9D6UJ" target="">Manik Saha Exclusive: त्रिपुरा के नए सीएम मणिक साह बोले - बिप्लब देब ने किया अच्छा काम, हमें चुनाव की चिंता नहीं</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/YpuXxbl
comment 0 Comments
more_vert