MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Vivo के इन स्मार्टफोन पर मिल रहा 4,000 तक का डिस्काउंट और कैशबैक, हाथ से न जानें दें ये मौका

technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>Vivo Smartphone Discount:</strong> स्मार्टफोन ब्रांड वीवो (Vivo) ने अपने स्मार्टफोन के लिए कई शानदार ऑफर्स की घोषणा की है. इन ऑफर्स में यूजर्स वीवो के मंहगे और लेटेस्ट फीचर्स वाले फोन को भी अच्छे डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. वीवो Vivo V25 Pro, Vivo X80 सीरीज और Vivo Y75 स्मार्टफोन के साथ कंपनी के कई सारे अन्य फोन के साथ ये डिस्काउंट ऑफर्स और कैशबैक दे रही है.</p> <p style="text-align: justify;">ऑफर्स में ग्राहकों को डिस्काउंट के साथ-साथ ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और SBI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर कैशबैक भी दिया जा रहा है. वीवो की तरफ से ये ऑफर्स 1 सितंबर से 30 सितंबर तक जारी रहेगा. आइए इस ऑफर्स के तहत मिलने वाले डिस्काउंट और कैशबैक के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Vivo V25 Pro Discount</strong></p> <p style="text-align: justify;">वीवो (Vivo) के इस ऑफर में vivo V25 Pro फोन पर 3,500 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. इस फोन को कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाज़ार में पेश किया था. इस फोन को कलर चेंजिंग बैक, मेटल फ्रेम और प्रीमियम डिजाइज के साथ लॉन्च किया गया है. फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित Funtouch OS 12 का सपोर्ट दिया गया है. फोन में 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड, Dimensity 1300, 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है. फोन में 4,830mAh की बैटरी और 66W की फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Vivo Y75 Discount</strong></p> <p style="text-align: justify;">Vivo Y75 फोन को मई में ही भारतीय मार्केट में पेश किया गया था. फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये है, लेकिन इस फोन पर ICICI, SBI, और कोटक महिंद्रा बैंक के कस्टमर्स को क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1,500 रुपये की छूट दी जा रही है. फोन में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो G96 4G प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8 जीबी रैम + 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है. रैम को वर्चुअली 4 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. साथ ही फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, फ्रंट में 44 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है. फोन में 4050mAh की बैटरी और 44W flash चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Vivo X80 Series Discount</strong></p> <p style="text-align: justify;">Vivo X80 सीरीज वाले फोन की खरीद पर कस्टमर्स को 4,000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है. वीवो की Vivo X80 series को फोटोग्राफी का एक्सपर्ट कहा जाता है. &nbsp;इस फोन सीरीज को शानदार कैमरे और पावरफुल प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. इस सीरीज में Vivo X80 और Vivo X80 Pro दो स्मार्टफोन आते हैं. Vivo X80 में मीडियाटेक Dimensity 9000 और Vivo X80 Pro में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही फोन के कैमरे के साथ Zeiss का सपोर्ट दिया गया है. दोनों ही फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Discount On Narzo 50A: 6000mAh बैटरी वाले इस स्मार्टफोन को 549 रुपये महीने में खरीदने का मौका" href="abplive.com/technology/discount-on-realme-narzo-50a-know-price-specifications-features-offers-display-2206574" target="">Discount On Narzo 50A: 6000mAh बैटरी वाले इस स्मार्टफोन को 549 रुपये महीने में खरीदने का मौका</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Oppo A57e भारत में हुआ लॉन्च, केवल 13999 की कीमत में मिलेगी 33W फास्ट चार्जिंग" href="abplive.com/technology/mobile/oppo-a57e-launched-in-india-for-only-13999-know-price-specifications-features-display-2206590" target="">Oppo A57e भारत में हुआ लॉन्च, केवल 13999 की कीमत में मिलेगी 33W फास्ट चार्जिंग</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/OlL3PNB