MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने शेयर की पीएम मोदी की बच्चे के साथ वीडियो, कहा- दिल खुश हो गया...

bollywood news

<p><strong>Akshay Kumar Shares PM Narendra Modi Video:</strong> अभिनेता अक्षय कुमार ने सोमवार को एक वीडियो साझा किया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बच्चे के साथ देशभक्ति का गीत गा रहे हैं. अक्षय ने ट्विटर पर पीएम मोदी और बच्चे की भी सराहना की. क्लिप में, लड़के को हे जन्मभूमि भारत गाते हुए सुना जा सकता है और इस दौरान पीएम मोदी हाथों से चुटकी बजाकर बच्चे का उत्साह बढ़ते नजर आ रहे हैं.</p> <p>पीएम मोदी ने अपना एक हाथ लड़के के कंधे पर टिका दिया. जैसे ही वीडियो खत्म हुआ, पीएम मोदी लड़के को आशीर्वाद देते और प्यार से सहलाते नजर आ रहे हैं. पीएम <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/Wnb12uG" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> इस समय जर्मनी के बर्लिन में हैं क्योंकि उन्होंने सोमवार को यूरोप की अपनी तीन देशों की यात्रा की शुरुआत की.</p> <p>वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, "दिल ख़ुश हो गया इस बच्चे के देशप्रेम के इतने प्यारे अन्दाज़ को देख के (इस बच्चे की देशभक्ति का इतना प्यारा इशारा देखकर दिल खुश हो गया). @narendramodi जी आपने उसे बेहद खास पल दे दिया उसकी जींदगी का."</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">दिल ख़ुश हो गया इस बच्चे के देशप्रेम के इतने प्यारे अन्दाज़ को देख के. <a href="https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw">@narendramodi</a> ji you gave him the moment of his life 👍🏻<a href="https://t.co/2sVeYKlcmr">pic.twitter.com/2sVeYKlcmr</a></p> &mdash; Akshay Kumar (@akshaykumar) <a href="https://twitter.com/akshaykumar/status/1521024301196926976?ref_src=twsrc%5Etfw">May 2, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p>अक्षय ने हाल ही में अपनी दिवाली पर रिलीज होने वाली फिल्म 'राम सेतु' की पहली झलक का साझा की थी. यह एक्शन-एडवेंचर ड्रामा एक पुरातत्वविद् की कहानी है जो पौराणिक राम-सेतु के वास्तविक अस्तित्व को साबित करने के लिए समय के लिए समय की यात्रा करती हैं. यह एक ऐसी कहानी को सामने लाएगा जो भारतीय सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत में गहराई से निहित है.</p> <p>अक्षय के अलावा, राम सेतु में जैकलीन फर्नांडीज, सत्यदेव और नुसरत भरुचा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है और इसे अरुणा भाटिया और विक्रम मल्होत्रा ​​ने प्रोड्यूस किया है.</p> <p>अक्षय के पास इमरान हाशमी के साथ राज मेहता की सेल्फी भी पाइपलाइन में है. कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में नुसरत भरुचा और डायना पेंटी भी हैं. सेल्फी 2019 मलयालम भाषा की कॉमेडी-ड्रामा ड्राइविंग लाइसेंस की रीमेक है, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन और सूरज वेंजारामूडु ने अभिनय किया था. सेल्फी का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस और अक्षय की केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा सुकुमारन के पृथ्वीराज प्रोडक्शंस और मैजिक फ्रेम्स के साथ किया गया है. अक्षय के पास पाइपलाइन में सूर्या की सोरारई पोटरु की रीमेक भी है.</p> <p><strong><a title="Hema Malini Post: हेमा मालिनी ने रोमांटिक फोटो शेयर कर धर्मेंद्र को किया एनिवर्सरी विश, कैप्शन में लिख डाली ये प्यारी सी बात..." href="https://ift.tt/ScGqjnf" target="">Hema Malini Post: हेमा मालिनी ने रोमांटिक फोटो शेयर कर धर्मेंद्र को किया एनिवर्सरी विश, कैप्शन में लिख डाली ये प्यारी सी बात...</a></strong></p> <p><strong><a title="Watch: शॉर्ट ड्रेस को लेकर परेशान कियारा आडवाणी की कार्तिक आर्यन ने यूं की मदद, तो फैंस को याद आए सुशांत सिंह राजपूत" href="https://ift.tt/axe2GoH" target="">Watch: शॉर्ट ड्रेस को लेकर परेशान कियारा आडवाणी की कार्तिक आर्यन ने यूं की मदद, तो फैंस को याद आए सुशांत सिंह राजपूत</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/KzPsGXL