MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

हैरान कर देगी शार्क टैंक इंडिया को जज करने वाले अशनीर ग्रोवर की फीस, शो के बाकी जज भी नहीं है कुछ कम

tv series news

<p style="text-align: justify;"><strong>Shark Tank India judges fees:</strong> टीवी पर यूं तों आए दिन कई शोज और सीरियल्स टेलिकास्ट होते हैं, जो कब आते हैं और चले जाते हैं पता नहीं चलता. हालांकि,उनमें से कुछ ऐसे भी होते हैं जो आते ही दर्शकों के बीच पॉप्युलर हो जाते हैं. इन दिनों ऐसा ही एक शो है शार्क टैंक इंडिया. यह एक बिजनेस रिएलिटी शो है जो इन दिनों भारत में काफी चर्चा में है. इस शो के साथ-साथ लोग इसे जज करने वाले आंत्रप्रेन्योर और बिजनेसमैन के बारे में भी लोग जानना चाह रहे हैं. खबर है कि शो के जजेस फीस के मामले में आसमान छू रहे हैं. ऐसे में चलिए बताते हैं आपको शो के जजेस की फीस के बारे में..</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अशनीर ग्रोवर</strong>- भारतपे जैसे डिजिटल ट्रांजैक्शन प्लैटफॉर्म के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) आज देश की प्रमुख हस्ती हैं, जो अपनी शानदार लाइफस्टाइल के साथ ही लग्जरी कार कलेक्शंस के लिए भी काफी पॉपुलर हैं. शो में उनकी बेबाकी के कारण उन्हें काफी पसंद किया जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक एपिसोड के 10 लाख रुपए चार्ज करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गजल अलघ</strong>- यह Mamaearth की को-फाउंडर और CEO हैं. यह एक ब्यूटी ब्रांड है. बात गजल अलघ (Ghazal Alagh) की फीस की करें तो एक एपिसोड की वह करीब 8 लाख रुपए चार्ज करती हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नमिता थापर</strong> - नमिता थापर (Namita Thapar ) एक मल्टीनेशल दवा कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) की CEO हैं. वह हर एपिसोड के 8 लाख रुपये लेती हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीयूष बंसल</strong> - पीयूष बंसल (Piyush Bansal) LensKart कंपनी के को-फ़ाउंडर और CEO हैं. वह हर एपीसोड के लगभग 7 लाख रुपए लेते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अनुपम मित्तल</strong> - लोकप्रिय मैचमेकिंग साइट शादी डॉट कॉम और ऑनलाइन रियल एस्टेट पोर्टल मकान डॉट कॉम चलाने वाली मूल कंपनी पीपल ग्रुप के संस्थापक और CEO अनुपम (Anupam Mittal) भी एक एपिसोड के 7 लाख रुपए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="https://ift.tt/ETrnhwA जब अपने पिता को देखते ही Taimur ने कहा था- 'सरदार जी', ऐसा था Saif Ali Khan का रिएक्शन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/ZteHoRr Ji Ghar Par Hain: &lsquo;अंगूरी भाभी&rsquo; से लेकर &lsquo;इंस्पेक्टर हप्पू सिंह&rsquo; तक, ये हैं शो की स्टारकास्ट के असली नाम!</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : television news,entertainment news,india television, television entertainment, entertainment, latest news,recent news,breaking news,news,tv series news SOURCE : https://ift.tt/qgPhslp