
<p style="text-align: justify;"><strong>Virat Kohli Rohit Sharma Team India T20I Record:</strong> भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंटरनेशन क्रिकेट में कई अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. हाल ही में उन्होंने एशिया कप 2022 में तूफानी शतक जड़ा था. विराट भारत की ओर से खेलते हुए टी20 इंटरनेशनल में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. वे इस फॉर्मेट में ज्यादा बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं.</p> <p style="text-align: justify;">भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलते हुए सबसे ज्यादा बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' जीतने का रिकॉर्ड कोहली के नाम दर्ज है. उन्होंने 13 बार यह अवॉर्ड हासिल किया है. इस मामले में कप्तान रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं. रोहित ने 11 बार यह उपलब्धि हासिल की है. पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 7 बार यह अवॉर्ड हासिल किया है. युवराज ने अपने करियर के दौरान कई यादगार पारियां खेली हैं.</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि कोहली और रोहित टी20 इंटरनेशनल के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. रोहित इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर हैं. उन्होंने 136 मैचों में 3620 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित ने 4 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं. जबकि विराट इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. कोहली ने 104 मैचों में 3584 रन बनाए हैं. उन्होंने एक शतक औरर 32 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 122 रन रहा है. टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मार्टिन गप्टिल तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 3497 रन बनाए हैं. गप्टिल इस फॉर्मेट में दो शतक और 20 अर्धशतक लगा चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/1q7hM3f Amarnath Birth Anniversary: लाला अमरनाथ ने जड़ा था भारत के लिए पहला टेस्ट शतक, टीम को दिलाई थी ऐतिहासिक जीत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/jFpwI4B रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में सचिन ने जड़ा 'ओवर दी टॉप शॉट', फैंस को याद आ गए 1996 वाले मास्टर ब्लास्टर</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/xftCEJG
comment 0 Comments
more_vert