Dussehra Rath Yatra: कुल्लू की दशहरा रथयात्रा में पहुंचे पीएम मोदी, बोले- 8 वर्षों में डबल इंजन सरकार ने हिमाचल को नए आयाम पर पहुंचाया
<p style="text-align: justify;"><strong>Dussehra Rath Yatra Kullu Latest Updates:</strong> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में दशहरा रथ यात्रा में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 8 वर्षों में डबल इंजन सरकार ने हिमाचल की विकास गाथा को नए आयाम पर पहुंचा दिया है. आज हिमाचल में सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी है, IIT, IIIT और IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थान भी हैं.</p> <p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/NBOx45U" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने कहा कि कोरोना की कठिनाइयों के बावजूद भी केंद्र और हिमाचल राज्य सरकार ने जो काम किया उसका परिणाम है, बिलासुपर एम्स. हम काम बहुत मजबूती से करते हैं, आज की पीढ़ी लिए भी और आने वाली पीढ़ी के लिए करते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए जिन 4 राज्यों को चुना गया है, उनमें से एक हिमाचल है. हिमाचल वीरों की धरती है, मैंने यहां की रोटी खाई है, मुझे कर्ज भी चुकाना है.</p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी बोले, हिमाचल का एक पक्ष और है, जिसमें यहां विकास की अनंत संभावनाएं छिपी हुई हैं. ये पक्ष है- मेडिकल टूरिज्म. आज भारत, दुनिया में मेडिकल टूरिज्म का बहुत बड़ा आकर्षण का केंद्र बन रहा है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">The iconic Dussehra celebrations in Kullu are underway. PM <a href="https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw">@narendramodi</a> has joined the programme after his previous programme in Bilaspur. <a href="https://t.co/CDWD0G9Dhu">pic.twitter.com/CDWD0G9Dhu</a></p> — PMO India (@PMOIndia) <a href="https://twitter.com/PMOIndia/status/1577612667623452673?ref_src=twsrc%5Etfw">October 5, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="मोहन भागवत के बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा- हिंदुओं और मुसलमानों का DNA एक है तो..." href="https://ift.tt/PmNygw7" target="null">मोहन भागवत के बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा- हिंदुओं और मुसलमानों का DNA एक है तो...</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Viral Video: अरुणाचली डॉक्टर को तमिल बोलते देख हैरान रह गया मद्रास रेजिमेंट का सिपाही, सीएम खांडू ने शेयर किया वीडियो" href="https://ift.tt/GU6qdBk" target="null">Viral Video: अरुणाचली डॉक्टर को तमिल बोलते देख हैरान रह गया मद्रास रेजिमेंट का सिपाही, सीएम खांडू ने शेयर किया वीडियो</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/9LrnNDP
comment 0 Comments
more_vert