
<p style="text-align: justify;"><strong>PCB Appoints Matthew Hayden As Pakistan Mentor:</strong> ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को शुक्रवार को आगामी टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तानी टीम का मेंटर बनाया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB)ने यह जानकारी दी है. बता दें कि 2022 टी20 विश्व कप का आयोजन अक्टूबर-नवम्बर में ऑस्ट्रेलिया में होना है.</p> <p style="text-align: justify;">हेडन का पाकिस्तान के साथ यह दूसरा कार्यकाल होगा. वह पिछले वर्ष यूएई में हुए टी20 विश्व कप में पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजी सलाहकार रहे थे. तब पाकिस्तानी टीम सुपर 10 लीग मैचों में भारत, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'पाकिस्तानी टीम के साथ जुड़ने को लेकर खुश हूं'</strong></p> <p style="text-align: justify;">मैथ्यू हेडन ने कहा, "मैं दुबारा पाकिस्तानी टीम के साथ जुड़ने को लेकर खुश हूं और उनके साथ जुड़ने का इन्तजार नहीं कर पा रहा. मैंने देखा है कि पाकिस्तान एशिया कप में कितना शानदार प्रदर्शन कर रहा है. खास तौर पर रविवार को उसकी भारत पर जीत."</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इस पाकिस्तानी टीम में जरूर कुछ बात है और यह ऑस्ट्रेलिया में बढ़िया करेगी. वहां की परिस्थितियां भी उसके अनुकूल रहेंगेी. मुझे यकीन है कि जैसा प्रदर्शन उसने पिछले साल यूएई में किया था. ठीक वैसा ही प्रदर्शन वे ऑस्ट्रेलिया में भी दोहराएंगे."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विश्व कप से पहले इंग्लैंड और अफगानिस्तान के साथ वॉर्म-अप मैच खेलेगी पाकिस्तान टीम</strong></p> <p style="text-align: justify;">हेडन 15 अक्टूबर को ब्रिस्बेन में पाकिस्तानी टीम के साथ जुड़ेंगे जब पाकिस्तानी टीम क्राइस्टचर्च में त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेकर ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगी. पाकिस्तान इंग्लैंड और अफगानिस्तान के साथ अपने अभ्यास मैच खेलेगा और विश्व कप में अपना अभियान 23 अक्टूबर को भारत के खिलाफ मेलबर्न में शुरू करेगा.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/hi206Eb League 2022: ओलंपिक के बाद डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, फाइनल जीतने वाले बने पहले भारतीय</a><br /></strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/R9yDg1L vs PAK: एशिया कप में आज होगी श्रीलंका और पाकिस्तान में भिड़ंत, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Z4ec05D
comment 0 Comments
more_vert