
<p style="text-align: justify;"><strong>Indian Railways:</strong> भारतीय रेल ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान मालढुलाई के मामले में अब तक का रिकॉर्ड प्रदर्शन किया है. रेलवे ने एक बयान में कहा कि वर्ष 2021-22 में उसने 14,181 लाख टन माल की ढुलाई की जो वित्त वर्ष 2020-21 के 12,332 लाख टन ढुलाई की तुलना में 15 फीसदी अधिक है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा </strong><br />यह एक वित्त वर्ष में रेलवे का माल ढुलाई का सर्वाधिक स्तर है. इसके पहले सितंबर 2020 से लेकर मार्च 2022 तक रेलवे ने लगातार 19 महीनों तक मासिक मालवहन का आंकड़े में काफी सुधार देखने को मिला है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>6,366 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग पर किया काम</strong><br />गत 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष में रेलवे ने 6,366 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग के विद्युतीकरण का कार्य भी संपन्न किया है जो अपने-आप में एक रिकॉर्ड है. पिछला रिकॉर्ड 6.015 किलोमीटर के विद्युतीकरण का था जो रेलवे ने एक साल पहले ही बनाया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>80 फीसदी मार्ग पर विद्युतीकरण का काम हुआ पूरा</strong><br />इस तरह रेलवे के कुल नेटवर्क का 80.2 फीसदी मार्ग पर अब विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है. वित्त वर्ष 2021-22 में रेलवे ने 2,904 किलोमीटर लंबी नई रेललाइन बिछाने या मार्ग दोहरीकरण का कार्य भी पूरा किया जो एक साल पहले के आंकड़े 2,361 किलोमीटर से 23 फीसदी अधिक है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कबाड़ की बिक्री से हुई करोड़ों की आय</strong><br />समाप्त वित्त वर्ष में रेलवे ने सर्वाधिक 1,110 नए इलेक्ट्रिक रेल इंजनों को भी शामिल किया. इस दौरान कबाड़ की बिक्री उसे 5,316.1 करोड़ रुपये की आय हुई जबकि वर्ष 2020-21 में इस मद में उसकी आय 4,571.4 करोड़ रुपये रही थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong><br /><strong><a title="PNB के करोड़ों ग्राहक ध्यान दें! कल के बाद बैंक करने जा रहा बड़ा चेंज, बदल जाएगा ये जरूरी नियम" href="
https://ift.tt/vjsl7Jw" target="">PNB के करोड़ों ग्राहक ध्यान दें! कल के बाद बैंक करने जा रहा बड़ा चेंज, बदल जाएगा ये जरूरी नियम</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sukanya Samriddhi खाता रखने वालों के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया खास ऐलान, बेटियों को मिलेंगे 15 लाख!" href="
https://ift.tt/eyuogjV" target="">Sukanya Samriddhi खाता रखने वालों के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया खास ऐलान, बेटियों को मिलेंगे 15 लाख!</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/6phEtcl
comment 0 Comments
more_vert