MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IPL 2022: हार्दिक पांड्या की वापसी पर सुरेश रैना और इरफान पठान ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

sports news

<p style="text-align: justify;">भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और सुरेश रैना आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या की फिटनेस से प्रभावित हैं. विशेष रूप से एक तेज गेंदबाज के रूप में उनकी वापसी की सराहना कर रहे हैं. रैना और पठान दोनों ने महसूस किया कि गुजरात टाइटंस के कप्तान ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शुरुआती मैच में अच्छी गेंदबाजी की.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">गुजरात के लखनऊ के खिलाफ सीजन के पहले मैच में पांड्या ने चार ओवरों का अपना कोटा पूरा किया, लेकिन 9.25 की इकॉनमी रेट से 37 रन देकर एक विकेट हासिल किया. 159 रनों के सफल लक्ष्य का पीछा करने उतरे पांड्या ने चौथे नंबर पर आने के बाद 33 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 117.85 के स्ट्राइक रेट से पांच चौके और एक छक्का लगाया.</p> <p style="text-align: justify;">रैना ने कहा, "हार्दिक पांड्या ने जिस तरह से वापसी की है, वह काबिले तारीफ है. एक खिलाड़ी की चोट से वापसी में उसके परिवार, खासकर उसकी पत्नी को सबसे अहम भूमिका निभानी होती है और जब वह गेंदबाजी कर रहे थे, तो हम उसकी पत्नी के चेहरे पर खुशी देख सकते थे. बड़े भाई क्रुणाल ने भी हार्दिक की रिकवरी में अहम भूमिका निभाई है और उन्हें वह सारा आत्मविश्वास दिया है जिसकी उन्हें जरूरत थी."</p> <p style="text-align: justify;">ऑलराउंडर के रूप में पांड्या के पहले &sup2;ष्टिकोण से पठान भी प्रभावित हुए उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा प्लस उन्हें एक गेंदबाज के रूप में वापसी करना है. गुजरात को उम्मीद होगी कि पांड्या अपने नेतृत्व के साथ-साथ हरफनमौला कर्तव्यों को पूरा करना जारी रखेंगे.&nbsp;</p> <p><strong>यह भी पढ़ें-&nbsp;</strong></p> <p><strong><a href="https://ift.tt/RN9adEn vs PBKS: ऐसी हो सकती है चेन्नई और पंजाब की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन</a><br /></strong></p> <p><a href="https://ift.tt/eHyVLgK vs RR: बटलर के शानदार कैच से लेकर पोलार्ड के बैट छूटने तक, देखें मैच की 10 बेस्ट तस्वीरें</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/6phEtcl