MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Rizwan T2OI Records: एक साल में 100 चौकों से लेकर 1000+ रन तक, नंबर वन बल्लेबाज रिजवान के नाम हैं ये बड़े रिकॉर्ड

Rizwan T2OI Records: एक साल में 100 चौकों से लेकर 1000+ रन तक, नंबर वन बल्लेबाज रिजवान के नाम हैं ये बड़े रिकॉर्ड
sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Mohammad Rizwan Records:</strong> पाकिस्तान के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) फिलहाल ICC टी20 रैंकिंग्स में नंबर-1 बल्लेबाज हैं. उन्होंने हाल ही में अपने साथी खिलाड़ी बाबर आजम को इस रेस में पछाड़ा है. यूएई में चल रहे एशिया कप में भी यह खिलाड़ी गजब के फॉर्म में हैं. रिजवान ने एशिया कप 2022 में अब तक हुए चारों मैचों में अच्छी पारियां खेलीं. वह फिलहाल, एशिया कप 2022 के लीड स्कोरर भी बने हुए हैं.<em><strong> यहां पढ़ें, रिजवान के बड़े टी20 रिकॉर्ड्स...</strong></em></p> <p style="text-align: justify;"><strong>1. एक साल में सबसे ज्यादा रन:</strong> मोहम्मद रिजवान ने साल 2021 में 1326 टी20 इंटरनेशनल रन बनाए. वह एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिसके नाम एक कैलेंडर ईयर में एक हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2. सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी औसत:</strong> मोहम्मद रिजवान ने अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 52.05 की बल्लेबाजी औसत से रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में केवल रिजवान और कोहली का ही औसत 50+ है. यहां कोहली दूसरे नंबर (50.17) पर हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>3. एक कैलेंडर ईयर में 100+ चौके:</strong> रिजवान ने साल 2021 में टी20 इंटरनेशनल में 119 चौके जड़े. आज तक कोई अन्य खिलाड़ी एक साल में टी20 इंटरनेशनल में 100 चौके नहीं जड़ पाया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>4. एक साल में सबसे ज्यादा छक्के:</strong> रिजवान ने पिछले साल टी20 इंटरनेशन में 42 छ्क्के जड़े. एक कैलेंडर ईयर में वह सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी हैं. यहां दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल हैं. गुप्टिल ने भी 2021 में 41 छक्के जड़े थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>5. एक साल में सबसे ज्यादा 50+ रन की पारियां:</strong> रिजवान ने साल 2021 में T20I में 12 अर्धशतक और एक शतक जड़ा. यानी कुल 13 बार उन्होंने 50+ रन बनाए. यह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 50+ पारियों का रिकॉर्ड है. रिजवान के बाद बाबर आजम (10) का नंबर आता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>6.</strong> <strong>तीसरे सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज'</strong>: मोहम्मद रिजवान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक चार बार 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' चुने गए. इस मामले में उनसे आगे केवल विराट कोहली (7) और बाबर आजम (5) हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="KL Rahul Marriage: अगले साल शादी करेंगे केएल राहुल, अथिया शेट्टी के साथ लेंगे सात फेरे" href="https://ift.tt/W8tIKBO" target="">KL Rahul Marriage: अगले साल शादी करेंगे केएल राहुल, अथिया शेट्टी के साथ लेंगे सात फेरे</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Asia Cup से बाहर होने की कगार पर क्यों खड़ी है टीम इंडिया, कहां हुई गलतियां? जानें 5 बड़ी वजह" href="https://ift.tt/FBVZuRf" target="">Asia Cup से बाहर होने की कगार पर क्यों खड़ी है टीम इंडिया, कहां हुई गलतियां? जानें 5 बड़ी वजह</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/kyLqP8D

Related Post