<p style="text-align: justify;"><strong>Best Gadgets under 2000 On Amazon: </strong>Boat, Fire Boltt और Zebronics जैसे बेस्ट सेलिंग ब्रांड की स्मार्ट वॉच और ईयरबडस् पर एमेजॉन दे रहा है सस्ता ऑफर. हाल में लॉन्च ये गैजेट्स फीचर् में बेस्ट हैं और इन पर बंपर डिस्काउंट भी चल रहा है. एमेजॉन पर फिलहाल HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 10% या 1,250 रुपये तक का डिस्काउंट है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/nYbtlh9 Amazon Deals and Offers here</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/qPQOvac" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>1-Zebronics DRIP Smart Watch with Bluetooth Calling, 4.3cm (1.69"), 10 built-in & 100+ Watch Faces, 100+ Sport Modes, 4 built-in Games, Voice Assistant, 8 Menu UI, Fitness Health & Sleep Tracker (Black)</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस वॉच की कीमत है 6,499 लेकिन डील में 69% डिस्काउंट के बाद मिल रही है 1,999 रुपये में. ये यूनीसेक्स वॉच है जिसे लड़का या लड़की कोई भी पहन सकता है. इसमें फीमेल के लिये पीरियड सायकल का ट्रैकर और रिमाइंडर भी लगा सकते हैं. वॉच में 1.7 इंच का फुल टच डिस्प्ले है. वॉच की फुल मेटल बॉडी है और ये काफी लाइटवेट है. इस वॉच में वॉइस अस्सिटेंट भी है जिससे हैंड्स फ्री कमांड दे सकते हैं. इसमें 100 स्पोर्ट्स मोड हैं.इसमें हार्ट रेट को मॉनिटर करने का फीचर है.साथ ही ब्लड में ऑक्सीजन , कैलोरी काउंट , स्टेप काउंट का फीचर भी है</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/sDcgUSk Deal On Zebronics DRIP Smart Watch with Bluetooth Calling, 4.3cm (1.69"), 10 built-in & 100+ Watch Faces, 100+ Sport Modes, 4 built-in Games, Voice Assistant</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/RLFUPnK" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>2-Fire-Boltt Rage Full Touch 1.28” Display & 60 Sports Modes with IP68 Rating Smartwatch, Sp02 Tracking, Over 100 Cloud Based Watch Faces</strong></p> <p style="text-align: justify;">2 हजार से कम की रेंज में दूसरा बेस्ट ऑप्शन ये फायर बोल्ट की स्मार्ट वॉच है. इस वॉच की कीमत है 8,999 रुपये लेकिन डील में 74% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे सिर्फ 2,299 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर 300 रुपये का कूपन भी मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 2 हजार से कम हो जायेगी. इसका डिस्प्ले 1.28 इंच का है. इसमें 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड हैं. साथ ही इसमें फिटनेस के लिये ऑक्सीजन लेवल, कैलोरी काउंट, हार्ट बीट मॉनिटर का भी फीचर है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/rCMDSeA Deal On Fire-Boltt Rage Full Touch 1.28” Display & 60 Sports Modes with IP68 Rating Smartwatch, Sp02 Tracking, Over 100 Cloud Based Watch Faces</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/Ba0OEwQ" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>3-boAt Wave Lite Smartwatch with 1.69 Inches HD Display, Sleek Metal Body, HR & SpO2 Level Monitor, 140+ Watch Faces, Activity Tracker, Multiple Sports Modes, IP68 & 7 Days Battery Life(Deep Blue) </strong></p> <p style="text-align: justify;">इस स्मार्ट वॉच की कीमत है 6,999 रुपये लेकिन ऑफर में 74% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 1,799 रुपये में खरीद सकते हैं. इस वॉच में 7 दिन की बैटरी लाइफ है और 1.69 का HD डिस्प्ले है. वॉच में 3 कलर का ऑप्शन है. इसमें सभी स्पोर्ट्स और फिटनेस फीचर्स हैं</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Deal On boAt Wave Lite Smartwatch with 1.69 Inches HD Display, Sleek Metal Body, HR & SpO2 Level Monitor, 140+ Watch Faces, Activity Tracker, Multiple Sports Modes, IP68 & 7 Days Battery Life(Deep Blue) " href="
https://amzn.to/3NSooPX" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On boAt Wave Lite Smartwatch with 1.69 Inches HD Display, Sleek Metal Body, HR & SpO2 Level Monitor, 140+ Watch Faces, Activity Tracker, Multiple Sports Modes, IP68 & 7 Days Battery Life(Deep Blue)</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/o0zlqYd" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>4- TAGG Rogue 500GT Gaming True Wireless Earbuds | 42ms Ultra Low Latency | 9 Pulse Lighting Modes, 4Mic Environmental Noise Cancellation | Type-C Fast Charge | in-Built Gaming Mode & BassX Mode | Black</strong></p> <p style="text-align: justify;">इन ईयरबड्स की कीमत है 5,499 रुपये लेकिन डील में 64% डिस्काउंट के बाद खरीद सकते हैं सिर्फ 1,999 रुपये में.ये सबसे सस्ते गेमिंग ईयरबड्स हैं जिनमें 9 RGB Pulse Lighting मोड दिये हैं.इसमें 42ms का सबसे कम Latency गेमिंग ऑडियो दिया है जिससे गेम के हर शॉट या मूव को आप सुन सकते हैं.इसमें 3 इन बिल्ट इक्वलाइजर दिये हैं जिससे आप गेमिंग के दौरान पसंद का ऑडियो रख सकते हैं. इसमें गेमिंग मोड, BassX मोड, Balanced मोड दिये हैं.गेम के दौरान कॉल में कोई डिस्टर्बेंस ना हो इसके लिये इसमें 4 माइक दिये हैं जिसमें से दो बैकग्राउंड शोर को कम करते हैं और दो से क्रिस्टल क्लीयर ऑडियो आता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/PsGJYeV Deal On TAGG Rogue 500GT Gaming True Wireless Earbuds | 42ms Ultra Low Latency | 9 Pulse Lighting Modes</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><br /><img src="
https://ift.tt/PM4oOt9" /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>5-boAt Airdopes 191G True Wireless Earbuds with ENx™ Tech Equipped Quad Mics, Beast™ Mode(Low Latency- 65ms) for Gaming, 2x6mm Dual Drivers, 30H Playtime, IPX5, IWP™, Appealing Case LEDs(Raging Red)</strong></p> <p style="text-align: justify;">इन ईयरबड्स की कीमत है 3,490 रुपये लेकिन डील में 48% का डिस्काउंट है जिसके बाद इनको 1,799 रुपये में खरीद सकते हैं. इनमें ENx Tech से लैस क्वाड माइक हैं जिससे कॉल के दौरान सबसे साफ आवाजा आती है और बैकग्राउंड का शोर नहीं सुनाई आता. बेहतरीन ऑडियो के लिये इनमें Dual Drivers हैं जिनसे अच्छा म्यूजिक सुन सकते हैं. . 30 घंटे तक का प्लेबैक टाइम है. और इंस्टेंट कनेक्ट है जिससे इनको केस से बाहर निकालते ही पावर ऑन हो जाते हैं. वॉइस अस्सिटेंट का फीचर भी है जिससे हैंड्स फ्री म्यूजिक का मजा ले सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2mnulkF
comment 0 Comments
more_vert