
<p style="text-align: justify;"><strong>RBI Repo Rate Hike Likely:</strong> अक्टूबर में त्योहारों के सीजन में आपके घर का बजट बिगड़ सकता है. क्योंकि होम लोन की ईएमआई और महंगी हो सकती है. 28 सितंबर से 30 सितंबर तक आरबीआई मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में आरबीआई रेपो रेट में 25 से 35 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकता है. ऐसा हुआ तो जहां बैंकों से होम लोन से लेकर कार लोन और एजुकेशन लोन लेना महंगा हो जाएगा. पहले से ही जो लोग महंगी ईएमआई की मार से जुझ रहे हैं उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. क्योंकि आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के बाद ईएमआई और भी महंगी हो सकती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्यों बढ़ने वाला है रेपो रेट! </strong><br />अगस्त, 2022 के लिए खुदरा महंगाई दर के जो आंकड़े आये हैं उसने सरकार से लेकर आरबीआई की चिंता बढ़ा दी है. अगस्त में खुदरा महंगाई दर 7 फीसदी रही है जो जुलाई 2022 में 6.71 फीसदी थी. यानि जुलाई में खुदरा महंगाई दर में कमी आई थी लेकिन अगस्त महीने में खाद्य महंगाई दर में उछाल के बाद फिर से खुदरा महंगाई दर 7 फीसदी पर जा पहुंचा है. वहीं देश के कई राज्यों में असमान्य बारिश हुई है तो कई सूखे के हालात हैं जिसके असर धान और दूसरी खरीफ फसलों की बुआई पर पड़ा है. ऐसे में चावल समेत खाने पीने की चीजें और महंगी हो सकती है. इससे साफ है कि महंगाई कम होने के आसार नहीं दिख रहे. ऐसे में मौद्रिक नीति के द्वारा आरबीआई महंगाई पर नकेल कस सकता है. बैंकिंग सेक्टर के जानकार और वॉयस ऑफ बैंकिंग के फाउंडर अशवनी राणा के मुताबिक, सरकार और आरबीआई महंगाई कम करने की कोशिशों में जुटी है. लेकिन ये इंटरनेशनल ट्रेंड है. महंगाई पूरी दुनिया में बढ़ी है और भारत उससे अछूता नहीं है. और सभी जगह ब्याज दरें बढ़ाई जा रही हैं इसलिए भारत में भी आरबीआई ब्याज दरें बढ़ायेगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>30 सितंबर को रेपो रेट में बढ़ोतरी संभव!</strong><br />इससे पहले आरबीआई ने 4 मई को रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट कर उसे 4 फीसदी से बढ़ाकर 4.40 फीसदी कर दिया था. इसके बाद 8 जून, 2022 को कमिटी की बैठक के बाद रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के बाद रेपो रेट को 4.40 फीसदी से बढ़ाकर 4.90 फीसदी कर दिया गया. इसके बाद 5 अगस्त 2022 को आरबीआई ने फइर से रेपो रेट को 0.50 फीसदी बढ़ाकर 5.40 फीसदी कर दिया. अब माना 30 सितंबर को फिर से रेपो में 25 से 35 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की जा सकती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>महंगाई के बाद महंगी EMI की मार</strong><br />लगातार तीन बार आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के चलते वैसे ही होम लोन महंगा हो चुका है. जिन्होंने पहले से होम लोन ले रखा है उनकी ईएमआई महंगी हो चुकी है. एक महंगाई की मार और उसपर से महंगी ईएमआई ने लोगों के घर का बजट बिगाड़ रखा है. और अब फिर से आरबीआई रेपो रेट में बढ़ोतरी का फैसला लेता है तो ईएमआई और महंगी हो सकती है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a title="Nirmala Sithraman: मैन्युफैक्चरिंग में उतरने से परहेज क्यों? वित्त मंत्री ने उद्योग जगत से पूछा सवाल" href="
https://ift.tt/T0DFiOV" target="">Nirmala Sithraman: मैन्युफैक्चरिंग में उतरने से परहेज क्यों? वित्त मंत्री ने उद्योग जगत से पूछा सवाल</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/hMXm9C8 Offers: RuPay कार्ड इस फेस्टिव सीजन दे रहा कैब बुकिंग पर 50% डिस्काउंट! जानिए शानदार ऑफर के डिटेल्स</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Uh5stre
comment 0 Comments
more_vert