
<p style="text-align: justify;">अपनी रुहानी आवाज़ से सबके दिलों में मुहब्बत के तार छेड़ने वाले बॉलीवुड सिंगर पापोन ने एबीपी आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2022 में शिरकत की और अपनी जादुई आवाज़ से समां बांध दिया. इस दौरान सिंगर ने म्यूज़िक से मुलाकात से लेकर, बॉलीवुड में कदम रखने तक पर बात की. 'मोह-मोह के धागे' से इस सेशन की शुरुआत करने वाले पापोन ने बताया कि वो कभी सिंगर नहीं बनना चाहते थे. सिंगर तो छोड़िए वो बॉलीवुड में ही नहीं आना चाहते थे. लेकिन पापोन की किस्मत में शायद सिंगर ही बनना लिखा था और उनकी मेहनत ने उन्हें सुरों का सरताज बना दिया.</p> <p>समिट में सिगंर ने बताया कि 30 साल की उम्र में उन्होंने बतौर सिंगर अपने करियर की शुरुआत की थी, क्योंकि पहले उनका सिंगर बनने का कोई इरादा नहीं था. पापॉन ने बताया, 'मेरी म्यूज़िक से मुलाकात काफी लेट हुई, मतलब सोच समझकर... हालांकि मेरे मां-पापा दोनों बड़े फनकार थे तो घर में हमेशा से वो माहौल था. लेकिन मैं म्यूज़िक से भाग गया था, डर लग गया था. क्योंकि स्टाइर चाइल्ड से बहुत उम्मीदें होती हैं, तो मैं डर गया था'.<br /><br />'मैंने जब म्यूज़िक में अपना करियर शुरू किया तब मैं 30 साल का था. क्योंकि घर में म्यूज़िक का माहौल था तो तालिम हुई थी मेरी, लेकिन इसे मैं कभी प्रोफेशन की तरह लूंगा ये मैंने नहीं सोचा था. मेरे मां-पापा बड़े फनकार थे तो मेरे ऊपर ज्यादा दवाब था और इसी डर से मैं भागकर दिल्ली चला गया था आर्किटेक्चर बनने. मेरा गाने का कोई प्लान नहीं था. लेकिन दिल्ली में मेरी कुछ लोगों से मुलाकात हुई उन्होंने मुझसे कहा कि मेरी आवाज़ अच्छी है फिर मैं एक बैंड के साथ जुड़ा और इस तरह बतौर सिंगर करियर की शुरुआत हुई'. </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OyATIn7
comment 0 Comments
more_vert