MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Punjab: 'पंजाब में 25 लाख उपभोक्ताओं का बिल आया जीरो', राज्य सरकार ने किया था फ्री बिजली का वादा

india breaking news
<div id=":tf" class="Ar Au Ao"> <div id=":tb" class="Am Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" tabindex="1" role="textbox" contenteditable="true" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true"> <p style="text-align: justify;"><strong>Free Electricity In Punjab: </strong>पंजाब (punjab) में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने फ्री में बिजली (Free Electricity) देने का वादा किया था. उनके इस वादे के दो महीने पूरे हो गये हैं. पंजाब सरकार (Punjab Government) का दावा है कि 24-25 लाख घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली का बिल (Electricity bill) जीरो आया है. 1 जुलाई से पंजाब में 300 यूनिट बिजली फ्री में देने का ऐलान हुआ था.</p> <p style="text-align: justify;">पंजाब सरकार का दावा है कि उनकी 300 यूनिट फ्री बिजली योजना की वजह से राज्य के आम आदमियों को बहुत सहायता मिल रही है. पंजाब सरकार का कहना है कि समाज के सभी वर्गों को राहत देने का यह सबसे अच्छा तरीका है.&nbsp;जीरो बिल आने पर पंजाब बिजली विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इसका फायदा उठाने वाले अधिकतर ग्राहक ग्रामीण और शहरी गरीब हैं, इनमें वो उपभोक्ता भी शामिल हैं जिनके मीटर 7 किलोवाट से कम है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या था पंजाब सरकार का वादा?</strong><br />पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की सरकार ने चुनावों के दौरान वादा किया था कि अगर वह सत्ता में आते हैं तो हर महीने पंजाब के लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त बिजली देंगे. बीते दिनों पंजाब सरकार ने 31 दिसंबर 2021 तक सभी घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल माफ कर दिया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सरकार ने दी किसानों को भी राहत?</strong><br />पंजाब सरकार (Punjab Government) ने किसानों के लिए भी राहत का ऐलान किया था. बीते दिनों किसान यूनियन (Farmer Unions) ने सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) से मुलाकात के बाद पंजाब सरकार के खिलाफ अपना प्रस्तावित विरोध-प्रदर्शन का फैसला वापस ले लिया. सीएम <a title="भगवंत मान" href="https://ift.tt/mPGEgAx" data-type="interlinkingkeywords">भगवंत मान</a> से मिलने के बाद किसानों ने अपनी अधिकांश मांगों के पूरा हो जाने का दावा किया था.</p> </div> </div> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Exclusive: एबीपी न्यूज़ के हाथ लगी सोनाली फोगाट हत्याकांड की केस डायरी, मौत के दिन से लेकर PA के कबूलनामे का जिक्र" href="https://ift.tt/R3QuXs1" target="">Exclusive: एबीपी न्यूज़ के हाथ लगी सोनाली फोगाट हत्याकांड की केस डायरी, मौत के दिन से लेकर PA के कबूलनामे का जिक्र</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="मणिपुर में JDU को झटका, 6 में से 5 विधायक BJP में शामिल, सुशील मोदी बोले- 'पार्टी के पास विलय या विलीन यही दो विकल्प बचे हैं'" href="https://ift.tt/KelXE5x" target="">मणिपुर में JDU को झटका, 6 में से 5 विधायक BJP में शामिल, सुशील मोदी बोले- 'पार्टी के पास विलय या विलीन यही दो विकल्प बचे हैं'</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/OlL3PNB