
<p style="text-align: justify;"><strong>Aaron Finch On Virat Kohli:</strong> भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल (मंगलवार) से तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में होगा. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. </p> <p style="text-align: justify;">भारत के खिलाफ पहले टी20 से पहले आरोन फिंच ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विराट कोहली को राइट ऑफ करना आसान नहीं है. आप उन्हें राइट ऑफ नहीं कर सकते. कोहली ने पिछले 15 सालों में दिखाया है कि वह इस खेल के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं.</p> <p style="text-align: justify;">आरोन फिंच ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के आगाज़ से पहले कहा, "विराट कोहली को राइट ऑफ करने के लिए किसी साहसी व्यक्ति की जरूरत पड़ेगी. पिछले 15 वर्षों में उन्होंने दिखाया है कि वह सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में एक हैं." उन्होंने आगे कहा, "विशेषकर टी20 क्रिकेट में वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने खेल को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाया है और जब आपको उनका सामना करना होता है तो आप अपनी सर्वश्रेष्ठ तैयारी करते हैं."</p> <p style="text-align: justify;">फिंच ने कहा, "वह लाजवाब हैं और उन्होंने 71 अंतरराष्ट्रीय शतक जमाए हैं. यह मजाक नहीं है." फिंच ने खराब फॉर्म के कारण हाल में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और इस सीरीज में सभी की निगाहें उन पर टिकी रहेंगी.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, एक समय के बाद आप आलोचनाओं के आदी हो जाते हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट में मुझे लगता है कि मैं वास्तव में अच्छा खेल रहा हूं. मुझे लगता है कि अगर आप वनडे और टी20 की फॉर्म को अलग करते हैं तो वे पूरी तरह से अलग हैं. वे खेल के दो भिन्न प्रारूप हैं.</p> <p style="text-align: justify;">ऑस्ट्रेलिया अगले महीने अपने घर में होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखकर इस सीरीज में उतरेगा. वहां परिस्थितियां पूरी तरह से अलग होंगी. ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में मौजूदा चैंपियन के रूप में उतरेगा.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/SY15owt World Cup 2022: ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के सवाल पर बोले सुनील गावस्कर, कहा- अगर रिस्क नहीं लेंगे तो मैच कैसे जीतेंगे</a><br /></strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/OCG0RPx vs AUS: टीम इंडिया ने मोहाली टी20 से पहले बहाया जमकर पसीना, तस्वीरों में देखें राहुल-रोहित के खास शॉट</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/qQKc6ez
comment 0 Comments
more_vert