
<p style="text-align: justify;"><strong>Bollywood On Brahmastra: </strong>काफी लंबे समय से अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) निर्देशित फिल्‍म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) की चर्चा हो रही थी. अब यह फाइनली सिनेमाघरों में दस्‍तक दे चुकी है. फैंटेसी बेस्‍ड फिल्‍म होने की वजह से लोगों में ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर गजब का क्रेज देखने को मिला. हालांकि रिलीज के बाद मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. ज्‍यादातर निगेटिव रिव्‍यू ही सामने आ रहे हैं. स्‍टोरी को लेकर अयान की आलोचना हो रही है, मगर विजुअल्‍स के मामले में लोगों को यह फिल्‍म अट्रैक्‍ट कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;">फिल्‍म देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के आ रहे रिएक्‍शन से ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर ये बातें सामने आई हैं. इन सबके बीच कई बॉलीवुड सेलेब्‍स ने भी फिल्‍म देख ली है और उन्‍हें यह काफी पसंद आई है. रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) से लेकर इंडस्‍ट्री से उनके दोस्‍त अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और श्रिया पिलगांवकर ने ‘ब्रह्मास्त्र’ की तारीफ की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नीतू ने बताया आउटस्‍टैंडिंग, अक्षय को लगीं मौनी दमदार </strong></p> <p style="text-align: justify;">अक्षय ने खास तौर से मौनी रॉय की भी तारीफ की है. उन्‍हें मौनी का परफॉर्मेंस काफी शानदार लगा और कहा कि वह यूं ही चमकते रहें. मौनी के लिए यह बेस्‍ट कॉम्‍प्‍लीमेंट्स में से एक जरूर होगा. नीतू को एक वीडियो में फिल्‍म का अंत मनोरंजक और आउटस्‍टैंडिंग बताते सुना गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/erkU8vp" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong> ‘ब्रह्मास्त्र’ बनाने के लिए शनाया ने अयान को कहा शुक्रिया </strong></p> <p style="text-align: justify;">संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर ने भी अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्‍म बनाने के लिए अयान का शुक्रिया अदा किया है. शनाया के बारे में बता दें कि वह भी जल्‍द बॉलीवुड में एंट्री मारने को तैयार हैं. करण जौहर उन्‍हें ग्रैंड तरीके से लॉन्‍च करने वाले हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुब्रा सेठ ने कहा- वीएफएक्‍स का हुआ बेस्‍ट इस्‍तेमाल </strong></p> <p style="text-align: justify;">कुब्रा सेठ ने भी सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर ‘ब्रह्मास्त्र’ की जमकर तारीफ की है और लोगों को सिनेमाघरों में जाकर फिल्‍म देखने की अपील की है. उन्‍होंने फिल्‍म में अब तक का सबसे बेस्‍ट वीएफएक्‍स इस्‍तेमाल होने की बात कही है, जिसे देशवासियों ने पहले कभी नहीं देखा होगा.</p> <p style="text-align: justify;">नौ सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘ब्रह्मास्त्र’ पर अयान काफी सालों से काम कर रहे थे. वह इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर ही नहीं बल्कि राइटर भी हैं. उन्‍होंने फिल्‍म में अस्‍त्रों की कहानी बताई है और इसके लिए अपनी एक फैंटेसी की दुनिया क्रियेट की है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. वहीं अमिताभ बच्‍चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी अहम भूमिकाओं में दिखे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/aDQf4cM" /></p> <p style="text-align: justify;">रणबीर (Ranbir Kapoor)-आलिया (Alia Bhatt) को एक साथ स्‍क्रीन पर रोमांस करते देखने वालों की इच्‍छा भी इस फिल्‍म से पूरी हो गई है. अब सभी की नजरें ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) के बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन पर है, क्‍योंकि पिछले काफी समय से बॉलीवुड की फिल्‍मों का बुरा हाल देखने को मिल रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="करण जौहर के धमाकेदार चैट शो Koffee With Karan के 8वें सीजन का भी एलान, जल्‍द होगा स्‍ट्रीम" href="
https://ift.tt/iDgk8bs" target="">करण जौहर के धमाकेदार चैट शो Koffee With Karan के 8वें सीजन का भी एलान, जल्‍द होगा स्‍ट्रीम</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="बॉयफ्रेंड के बर्थडे पर प्‍यारी तस्‍वीर शेयर कर क्‍या Surbhi Chandna ने रिलेशनिशप को किया ऑफिशियल?" href="
https://ift.tt/6DlbrSt" target="">बॉयफ्रेंड के बर्थडे पर प्‍यारी तस्‍वीर शेयर कर क्‍या Surbhi Chandna ने रिलेशनिशप को किया ऑफिशियल?</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/uHI0Bnr
comment 0 Comments
more_vert