
<p style="text-align: justify;"><strong>Raj Pal Yadav Trivia:</strong> राजपाल यादव फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के बहुत ही दिग्गज कॉमेडियन (Comedian) माने जाते हैं. राजपाल यादव को अपने पहले ब्रेक के लिये काफी सालों का इंतजार करना पड़ा, लेकिन उनका जुनून खाली नहीं गया. उनकी मेहनत का उन्हें ऐसा फल मिला कि आज उनकी गिनती बॉलीवुड (Bollywood) के बहुत ही शानदार अभिनताओं में की जाती है. वो अपने चुलबुले अंदाज से दर्शकों को दिल भर के गुदगुदाते हैं. राजपाल यादव ने अपनी जीतोड़ मेहनत से खुद को इस मुकाम पर स्थापित किया है. हालांकी एक बार इस अभिनेता को तीन महीने के लिए जेल भी जाना पड़ गया था. आइए जानते हैं क्यों राजपाल यादव को जेल की हवा खानी पड़ी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्यों गये थे जेल?</strong></p> <p style="text-align: justify;">ये बात साल 2013 की है जब राजपाल यादव ने निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था. उनकी बनाई फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इस फिल्म से उन्हें बहुत बड़ा नुकसान हुआ. इस फिल्म के निर्माण के लिये राजपाल ने व्यापारी एमजी अग्रवाल से पांच करोड़ रुपये की सहायता ली थी. इसके बाद जब लिए पैसे वो वक्त पर वापस न कर सके तो व्यापारी ने उन पर केस किया. इसी के बाद राजपाल यादव को तीन महीने के लिए जेल जाना पड़ गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पर्सनल लाइफ</strong></p> <p style="text-align: justify;">राजपाल यादव का जन्म 16 मार्च 1971 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था. बचपन में उन्होंने काफी गरीबी देखी. राजपाल यादव के पिता खेती बाड़ी का काम किया करते थे. राजपाल यादव ने दो शादियां की हैं. राजपाल की पहली पत्नी का बेटी के जन्म के बाद निधन हो गया था. इसके बाद राधा से राजपाल यादव ने साल 2003 में दूसरी शादी की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिल्मी करियर</strong></p> <p style="text-align: justify;">राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने अपने करियर में मुझसे शादी करोगी (Mujhse Shaadi Karogi), गरम मसाला (Garam Masala), पहेली (Paheli), भागम भाग (Bhagam Bhag), फिर हेरा फेरी (Phir Hera Pheri) और पार्टनर (Partner) जैसी बहुत सी शानदार फिल्मों में काम किया. आजकल वो अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Brahmastra के The Kashmir Files का रिकॉर्ड तोड़ने पर फूटा विवेक अग्निहोत्री का गुस्सा, बोले- मैं इस फालतू की रेस में नहीं..." href="
https://ift.tt/GnVPXqL" target="_blank" rel="noopener">Brahmastra के The Kashmir Files का रिकॉर्ड तोड़ने पर फूटा विवेक अग्निहोत्री का गुस्सा, बोले- मैं इस फालतू की रेस में नहीं...</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sam Bahadur: फ्लाइट में पागलपंती करते नजर आए विक्की कौशल और फातिमा सना शेख, फोटो देख आप भी कहेंगे- 'So Cute'" href="
https://ift.tt/o1k3cW9" target="_blank" rel="noopener">Sam Bahadur: फ्लाइट में पागलपंती करते नजर आए विक्की कौशल और फातिमा सना शेख, फोटो देख आप भी कहेंगे- 'So Cute'</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/x6Vq3AI
comment 0 Comments
more_vert