
<p style="text-align: justify;"><strong>Sadashiv Trivia:</strong> सदाशिव अमरापुरकर को फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) का बहुत ही खूंखार विलेन माना जाता है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर (Film Career) में एक से बढ़कर एक विलेन के रोल किए हैं. उनके बारे में ये बात मशहूर थी कि वो जिस फिल्म में खलनायक का रोल करते थे उस फिल्म में हीरो से ज्यादा लोग उनके काम के दीवाने हो जाते थे. मशहूर फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) का सदाशिव से खास कनेक्शन था. आइए जानते हैं सदाशिव और धर्मेंद्र का कनेक्शन.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>धर्मेंद्र का कनेक्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">जिस वक्त सदाशिव ने बॉलीवुड में एंट्री की थी, उस वक्त धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री के बहुत बड़े स्टार के रूप में स्थापित हो चुके थे. धर्मेंद्र सदाशिव को अपने लिए लकी चार्म माना करते थे. धर्मेंद्र को उनकी एक्टिंग इतनी पसंद थी कि विलेन के रूप में सदाशिव को ही कास्ट करवाते थे. दोनों ने एक फरिश्ते, हुकूमत और एलान-ए-जंग समेत कुल ग्यारह फिल्मों में एक साथ काम किया है. सदाशिव का मशहूर संवाद नाग हू काला सामने आ जाए तो अपने बाप को भी डस ले, ये धर्मेंद्र की फिल्म एलाने जंग का ही डायलॉग है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिल्मी करियर</strong></p> <p style="text-align: justify;">सदाशिव अमरापुरकर ने अपने करियर में कई तरह के रोल किये, लेकिन उन्हें शोहरत विलेन के किरदारों से ही मिली. उन्होंने अपने करियर में हर बड़े स्टार के साथ काम किया. सदाशिव अमरापुरकर अर्ध सत्य, मोहरा, हम साथ साथ है, हुकूमत, फरिश्ते, कुली नंबर 1 और एलान-ए-जंग जैसी बहुत सी फिल्मों में अपने शानदार एक्टिंग का कमाल दिखा चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;">फिल्मी इंडस्ट्री के इस खतरनाक विलेन को जिंदगी के आखिरी दौर में फेफड़ों में संक्रमण हो गया था. इस बीमारी के चलते ये कलाकार साल 2014 में हमसे जुदा हो गया, लेकिन सदाशिव (Sadashiv) अपनी शानदार फिल्मों के माध्यम से हमेशा जिंदा रहेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="बेहद करीब आ गए थे नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला, फिर इस वजह से टूट गया था रिश्ता" href="
https://ift.tt/SWU75qT" target="_blank" rel="noopener">बेहद करीब आ गए थे नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला, फिर इस वजह से टूट गया था रिश्ता</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Bhojpuri Song: जलती अंगारों सी है Monalisa और विक्रांत की केमिस्ट्री, गुलाबी साड़ी में क्या खूब लगीं एक्ट्रेस" href="
https://ift.tt/ltrZIX0" target="_blank" rel="noopener">Bhojpuri Song: जलती अंगारों सी है Monalisa और विक्रांत की केमिस्ट्री, गुलाबी साड़ी में क्या खूब लगीं एक्ट्रेस</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/x6Vq3AI
comment 0 Comments
more_vert