
<p style="text-align: justify;"><strong>Public Sector Banks Employees Shortage:</strong> सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (Public Sector Banks) को भारी संख्या में कर्मचारियों के कमी ( Employees Shortage) का सामना करना पड़ रहा है. जिससे इन बैंकों का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है. इसे देखते हुए वित्त मंत्रालय ( Finance Ministry) ने बुधवार 21 सितंबर, 2022 को सभी सरकारी बैंकों के आला अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक में वित्त मंत्रालय ने सभी बैंकों से मंथली रिक्रूटमेंट प्लान (Monthly Recruitment Plan) के साथ आने को कहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सरकारी बैंकों में स्टॉक की कमी!</strong><br />आपको बता दें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 1000 ग्राहकों के लिए एक कर्मचारी है. जबकि निजी क्षेत्र के अलग अलग बैंकों में 100 से 600 कर्मचारियों के लिए एक कर्मचारी है. इन आंकड़ों से सरकारी बैंकों में कर्मचारियों की कमी का अंदाजा लगाया जा सकता है. दरअसल एक दशक में बैंकों के शाखाएं जितनी खुली है उस अनुपात में कर्मचारियों की भर्ती नहीं की गई है. मार्च 2021 में आरबीआई के डाटा के मुताबिक 10 वर्षों में बैंकों के शाखाओं की संख्या में 28 फीसदी का इजाफा हुआ है और ये बढ़कर 86,311 तक जा पहुंचा है. जबकि इसी दौरान एटीएम की संख्या 58,193 से बढ़कर 1.4 लाख तक जा पहुंचा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>41,177 पद हैं खाली </strong><br />साल 2010-11 में सरकारी बैंकों में कुल 7.76 लाख कर्मचारी हुआ करते थे जो 2020-21 में घटकर 7.71 लाख रह गया है. बैंकों में डिजिटल इस्तेमाल और एटीएम के बढ़ने के बाद क्लर्क और सबऑरडिनेट स्टॉफ की हायरिंग में 26 फीसदी की कमी आई है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में करीब 5 फीसदी पद खाली पड़े हैं. दिसंबर 2021 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman) ने संसद ( Parliament) में पूछे गए एक सवाल के जवाब में ये जानकारी दी है. वित्त मंत्री ने कहा कि एक दिसंबर, 2021 तक सरकारी बैंकों में स्वीकृत कुल पदों में से 5 फीसदी यानि 41,177 पद खाली पड़े हैं. वित्त मंत्री ने बताया कि सरकारी क्षेत्र के बैंकों से मिली जानकारी के मुताबिक कुल मंजूर पदों में 95 फीसदी पद भरे हुये हैं. जो पद खाली है वो कर्मचारियों के रिटॉयरमेंट के अलावा अन्य वजहों के चलते खाली पड़े हैं. वित्त मंत्री ने बताया कि 1 दिसंबर 2021 तक सरकारी बैंकों में कुल 8,05,986 पद मंजूर किये गए हैं जिसमें से 41,177 पद खाली पड़े हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>एसबीआई में सबसे ज्यादा पद खाली </strong><br />एसबीआई (SBI) में सबसे ज्यादा 8,544 बैंक कर्मचारियों के पद खाली पड़े हैं, जिसमें से 3423 पद ऑफिसर्स के और 5,121 पद क्लर्क स्टॉफ के खाली पड़े हैं. तो पंजाब नेशनल बैंक में 6,743, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 6,295, इंडियन ओवरसीज बैंक में 5,112, बैंक ऑफ इंडिया में 4848 पद खाली पड़े हैं. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/316kOph Tokenization: पेटीएम ने Visa, मास्टरकार्ड और Rupay में 52 मिलियन से अधिक कार्डो को टोकन दिया</strong></a></p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p><a href="
https://ift.tt/4R1W7l9 Rates Hike: एक्सिस बैंक अपने के कस्टमर्स को 2 करोड़ से कम की एफडी पर देगी ज्यादा ब्याज दर! यहां चेक करें नई दरें</strong></a></p> </div> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/pyJRXt0
comment 0 Comments
more_vert