<p style="text-align: justify;"><strong>Bhatar Othlali Pa Jiyta Bhojpuri Song 2022: </strong>भोजपुरी जगत की जानी-मानी अदाकारा पल्लवी सिंह (Pallavi Singh) और अपने ठेठ अंदाज के लिए जाने वाले एक्टर समर सिंह (Samar Singh) का नया गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री दमदार नजर आ रही है. अप्रैल के महीने में रिलीज हुए इस गाने पर मिलियंस में व्यूज देखने को मिल रहे हैं. 5 मिलियन का आंकड़ा पार कर चुके इस गाने ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. दोनों की केमिस्ट्री को देख फैंस इन पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. </p> <div dir="auto" style="text-align: justify;">भोजपुरी जगत में हर दूसरे दिन लाखों गाने के रिलीज होते हैं. लेकिन कुछ गाने ऐसे होते हैं जो सालों सालों तक अपनी धूम मचाए रखते हैं. और समर सिंह का यह गाना भी उन्हीं गानों में से एक है. समर सिंह के गाने को दर्शकों ने तो अपना प्यार दिया ही साथ ही यह गाना नए रिकॉर्ड बनाता नजर आया. पल्लवी सिंह ने तो इस गाने में दमदार प्रदर्शन दिखाया ही है साथ ही नेहा राज ने इस गाने में समर सिंह के साथ सुर से सुर मिलाए हैं.</div> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/0BxrNKunnlA" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">समर सिंह और पल्लवी के गाने के लिरिक्स आलोक यादव ने लिखे हैं. ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन पर रिलीज हुआ यह गाना देखते ही देखते सोशल मीडिया के गलियारों पर छा चुका है. 57000 लोगों ने इस गाने को लाइक किया है. और हजारों लोग इस गाने पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं. इस गाने की धूम तो भोजपुरी जगत में मची हुई है. साथ ही पल्लवी सिंह को साड़ी में देख फैंस भी आहें भरते नजर आ रहे हैं.</div> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="KK Death: केके से पहले हार्ट अटैक से गई इन सेलेब्स की जान, एक एक्टर की उम्र केवल 40 साल थी" href="
https://ift.tt/oTF3ew7" target="">KK Death: केके से पहले हार्ट अटैक से गई इन सेलेब्स की जान, एक एक्टर की उम्र केवल 40 साल थी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="KK से लेकर लता मंगेशकर तक, 2022 में इतने सिंगर्स छोड़ गए दुनिया, म्यूजिक इंडस्ट्री को लगा जोर का झटका" href="
https://ift.tt/gzHa892" target="">KK से लेकर लता मंगेशकर तक, 2022 में इतने सिंगर्स छोड़ गए दुनिया, म्यूजिक इंडस्ट्री को लगा जोर का झटका</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/yrh9AaG
comment 0 Comments
more_vert