MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Tecno Spark 9 Pro: 11 हजार में मिल रहा है 5000mAh बैटरी और 48MP वाला फोन, फीचर्स कर देंगे हैरान

technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>Tecno Spark 9 Pro:</strong> टेक्नो बजट फोन सेगमेंट में अपना नाम बनाने के लिए कई दमदार फोन लॉन्च कर रहा है. इसकी टक्कर सैमसंग, श्याओमी और वीवो जैसे ब्रांड से है. टेक्नो ने स्पार्क 9 प्रो (TECNO Spark 9 Pro) को अपनी स्पार्क 9 सीरीज के लेटेस्ट डिवाइज के रूप में लॉन्च किया है. टेक्नो इस स्मार्टफोन के साथ कम कीमत में कई कमाल के फिचर लेकर आया है. इसहैंडसेट में एक एलसीडी डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा, एक मीडियाटेक हीलियो G85 SoC और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है. ब्रांड ने अभी तक डिवाइस की कीमत का खुलासा नहीं किया है. यह पहले अफ्रीकी बाजारों में उपलब्ध होगा और बाद में वैश्विक रोलआउट के के लिए जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">टेक्नो स्पार्क 9 प्रो में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है, जिसमें बेजल और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है. बैक एरिया एक वर्टिकल-स्टैक्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप से इक्विप्ड है. हैंडसेट में 6.6 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2460 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन है जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है. इसे क्वांटम ब्लैक, बुरानो ब्लू, <a title="होली" href="https://ift.tt/mS5IFhJ" data-type="interlinkingkeywords">होली</a> व्हाइट और हैकर स्टॉर्म रंग ऑप्शन में पेश किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फोन में 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी:</strong></p> <p style="text-align: justify;">टेक्नो स्पार्क 9 प्रो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 48MP (f/1.7) मुख्य लेंस, 2MP (f/2.4) डेप्थ सेंसर और 2MP (f/2.0) मैक्रो लेंस शामिल हैं. आगे की तरफ हैंडसेट में 32MP का सेल्फी शूटर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये फोन MediaTek Helio G85 SoC से ऑपरेट होता है:</strong></p> <p style="text-align: justify;">टेक्नो स्पार्क 9 प्रो मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट से सपॉर्टेड है, जिसे 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. यह Android 12-बेस्ड HiOS 8.6 को बूट करता है और 5,000mAh की बैटरी से पावर लेता है और 18W चार्जिंग को सपोर्ट करता है. डिवाइस पर कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी, डुअल-सिम, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एक टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टेक्नो स्पार्क 9 प्रो की कीमत:</strong></p> <p style="text-align: justify;">टेक्नो ने अभी तक स्पार्क 9 प्रो हैंडसेट की कीमत की घोषणा नहीं की है. 11 हजार रुपये में यह पहले अफ्रीका में लॉन्च हो रहा है. फिर बाद में ग्लोबल लेवल पर उतारा जाएगा.</p> <div class="news_content" style="text-align: justify;"> <p class="fontFeatured fz26 uk-margin-remove"><strong><a href="https://ift.tt/2bIFgkr Book2: एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन चलेगा ये लैपटॉप, जानें इस ऑलराउंडर लैपटॉप की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स</a></strong></p> </div> <div class="uk-grid-collapse uk-grid"> <div class="uk-width-3-5 fz20 p-10 newsList_ht uk-first-column" style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/TIvBok3 K50 Ultra: जल्द आ रहा है रेडमी का स्पीड से चार्ज होने वाला फोन, फीचर्स की भरमार देख लोग हुए हैरान!</a></strong></div> </div> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/yrh9AaG