<p style="text-align: justify;"><strong>Redmi Phone On Amazon:</strong> ऐसा फोन जिसका कैमरा बैटरी और बाकी सभी फीचर्स शानदार हो, एलेक्सा बिल्ट इन हो लेकिन कीमत बहुत कम हो तो अमेजन पर Redmi Note 11 फोन की डील जरूर चेक करें. स्पेशल सेल में ये फोन 10 हजार रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं. दरअसल 10 जून तक अमेजन पर Redmi के इस फोन पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/Hi3wWtQ Amazon Deals and Offers here</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/EY0qp48" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Redmi Note 11 (Space Black, 4GB RAM, 64GB Storage)|90Hz FHD+ AMOLED Display | Qualcomm® Snapdragon™ 680-6nm </strong></p> <p style="text-align: justify;">इस फोन में 4GB रैम और और 64 GB स्टोरेज वाले वेरियेंट की कीमत है 17,999 रुपये लेकिन डील में मिल रहा है 12,999 रुपये में. फोन को ICICI बैंक के कार्ड से खरीदने पर हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है. अगर RBL बैंक के कार्ड से फोन को EMI पर खरीदते हैं तो 1,500 रुपये तक का कैशबैक है. फोन पर 10,300 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है</p> <p style="text-align: justify;">इसमें दूसरा वेरियेंट 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज का है जिसकी कीमत 18,999 रुपये है लेकिन ऑफर में इस फोन को 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन पर बाकी डिस्काउंट, कैशबैक और एक्सचेंज बोनस सेम है</p> <p style="text-align: justify;"><strong> <a title="Amazon Deal On Redmi Note 11 (Space Black, 4GB RAM, 64GB Storage)|90Hz FHD+ AMOLED Display | Qualcomm® Snapdragon™ 680-6nm " href="
https://amzn.to/3GMwoyu" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On Redmi Note 11 (Space Black, 4GB RAM, 64GB Storage)|90Hz FHD+ AMOLED Display | Qualcomm® Snapdragon™ 680-6nm</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><br /><img src="
https://ift.tt/YT6wPBp" /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong> फोन के फीचर्स में क्या है खास</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>इस फोन में एलेक्सा बिल्ट इन है. इस बजट का ये सबसे कम कीमत वाला फोन है जिसमें एलेक्सा का फीचर है. एलेक्सा फीचर्स से कोई भी कॉल करें या कोई भी गाना या वीडियो फोन में सिर्फ वॉइस कमांड से सुन सकते हैं. </li> <li>फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा दिया गया है जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2MP का मेक्रो और 2MP का डेप्थ कैमरा दिया है. साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.</li> <li>पावर के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है. फोन में QUALCOMM Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया है. इस फोन में तीन कलर का ऑप्शन है जिसमें ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर मिल रहे हैं</li> <li>फोन में 6.43 इंच के साथ FHD AMOLED स्क्रीन दिया है. इसका स्क्रीन सनलाइट के हिसाब से ब्राइटनेस को एडजस्ट कर लेता है. साथ ही बेहतरीन ऑडियो के लिये डुअल स्पीकर दिया है. फोन में दो 4G सिम का ऑप्शन है</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Amazon Deal On Redmi Note 11 (Space Black, 4GB RAM, 64GB Storage)|90Hz FHD+ AMOLED Display | Qualcomm® Snapdragon™ 680-6nm " href="
https://amzn.to/3GMwoyu" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On Redmi Note 11 (Space Black, 4GB RAM, 64GB Storage)|90Hz FHD+ AMOLED Display | Qualcomm® Snapdragon™ 680-6nm</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/yrh9AaG
comment 0 Comments
more_vert