
<p style="text-align: justify;"><strong>Fun Facts About Ayan Mukerji: </strong>फिल्‍म इंडस्‍ट्री में एक-दूसरे के बीच प्रतिस्‍पर्धा बहुत हैं, मगर दोस्‍ती का रिश्‍ता भी बहुतों के बीच मजबूती से कायम है. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) इनमें शामिल हैं. सालों से एक साथ एक लंबा सफर तय करते आ रहे हैं. साल 2009 में दोनों ने ‘वेक अप सिद’ के लिए काम किया था. इसके बाद जब भी साथ में फिल्‍में की, वो हिट रहीं. फिर चाहे वो ‘ये जवानी है दीवानी’ हो या हालिया रिलीज ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra). दोनों के बीच जबरदस्‍त बॉन्डिंग हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;">ऐसे में जाहिर सी बात है कि वे एकदूसरे के बारे में बहुत सी ऐसी चीजें जानते होंगे, जो किसी और को नहीं मालूम होंगी. ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्‍यू में अयान ने रणबीर के बारे में कुछ मजेदार बातें बताई हैं.</p> <p style="text-align: justify;">बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में अयान को एक रैपिड फायर राउंड से होकर गुजरना पड़ा. इस दौरान उनसे एक सवाल पूछा गया कि वह रणबीर के बारे में एक ऐसी चीज बताएं, जिसके बारे में लोग नहीं जानते हैं. इस पर झट से जवाब देते हुए अयान ने कहा कि रणबीर एक गुड लिसनर हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुंह खोलकर सोते हैं रणबीर</strong></p> <p style="text-align: justify;">इंटरव्‍यू के दौरान रणबीर भी वहां मौजूद थे. उन्‍होंने अयान को बीच में ही टोकते हुए कहा कि वह बेस्‍ट कैटेन प्‍लेयर हैं और अयान को तीन बार हरा चुके हैं. इसके बाद अयान आगे कहते हैं कि रणबीर अपना मुंह खोलकर सोते हैं और जोर से खर्राटे भी लेते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/hUfF3yb" /></p> <p style="text-align: justify;">रणबीर (Ranbir Kapoor) और अयान (Ayan Mukerji) के बीच एक दशक से अधिक समय से दोस्‍ती कायम है और साथ में साथ करने का सिलसिला भी जारी है. ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) की शानदार सफलता के बाद दोनों अब इसके दूसरे पार्ट पर काम करने की तैयारी में है. दिलचस्‍प बात ये भी है कि रणबीर की तरह अब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी अयान की अच्‍छी दोस्‍त बन गई हैं. रणबीर और आलिया जल्‍द पैरेंट्स भी बनने वाले हैं. ‘ब्रह्मास्त्र’ में दोनों के अलावा अमिताभ बच्‍चन, नागार्जुन और मौनी रॉय ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. वहीं कैमियो में शाहरुख खान को देखकर फैंस काफी खुश हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Charu Asopa का खुलासा, बताया- उस शाम आखिर क्या हुआ जिससे बदल गया तलाक का फैसला?" href="
https://ift.tt/r3VkvUy" target="null">Charu Asopa का खुलासा, बताया- उस शाम आखिर क्या हुआ जिससे बदल गया तलाक का फैसला?</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Entertainment News Live: आमिर खान की बेटी ने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से की सगाई, तनुश्री दत्ता ने किया बड़ा खुलासा" href="
https://ift.tt/tydLFc0" target="null">Entertainment News Live: आमिर खान की बेटी ने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से की सगाई, तनुश्री दत्ता ने किया बड़ा खुलासा</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/5sJlgke
comment 0 Comments
more_vert