COVID 19 Update: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया भारत में कोरोना मामलों की संख्या में देखी जा रही गिरावट, 8 राज्यों में 50 हजार से ज्यादा एक्टिव केस
<p style="text-align: justify;"><strong>Health Ministry COVID 19:</strong> भारत में कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखी जा रही है. लगातार कोरोना के केस कम हो रहे हैं. अब इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से भी जानकारी दी गई है. मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि, पिछले कुछ दिनों में देश में कोविड मामलों की संख्या में गिरावट आ रही है. पिछले एक हफ्ते में प्रतिदिन औसत मामलों की संख्या 2.04 लाख है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>8 राज्यों में 50 हजार से ज्यादा एक्टिव केस </strong><br />स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि, देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 15,33,000 हैं. पॉजिटिविटी रेट भी पिछले हफ्ते 12.98% दर्ज़ किया गया था. लव अग्रवाल ने बताया कि, पिछले 24 घंटों में 1,72,433 कोविड मामले दर्ज़ किए गए हैं. 8 राज्यों में 50 हज़ार से ज्यादा एक्टिव मामले हैं, 12 राज्यों में 10-50 हज़ार एक्टिव केस हैं. केरल अकेला राज्य है जहां एक्टिव मामलों में बढ़ोतरी दर्ज़ की गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ये भी पढ़ें - UP Election 2022: अमित शाह बोले- 'जयंत चौधरी किस मुगालते में हो? जो अपने चाचा-पापा की नहीं सुनता, वो आपकी क्या सुनेगा'" href="https://ift.tt/r5MpUfGDF" target="">ये भी पढ़ें - UP Election 2022: अमित शाह बोले- 'जयंत चौधरी किस मुगालते में हो? जो अपने चाचा-पापा की नहीं सुनता, वो आपकी क्या सुनेगा'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>देश में वैक्सीनेशन की दी जानकारी </strong><br />स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, अब तक लगभग 167.88 करोड़ वैक्सीन डोज़ उपलब्ध कराई गई हैं. पहली डोज़ से 18 से अधिक आयु वर्ग की 96% आबादी को कवर किया गया है. वहीं दूसरी डोज़ 76% आबादी को लगाई गई है. 15-18 आयु वर्ग की 65% आबादी को वैक्सीन की डोज़ लगाई गई है. 16 राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों में 100% आबादी को वैक्सीन की पहली डोज़ से कवर किया गया है, 4 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 96-99% आबादी को वैक्सीन की पहली डोज़ से कवर किया गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ये भी पढ़ें - UP Election 2022: अखिलेश यादव ने कहा - बीजेपी के पास नहीं कोई मॉडल, हम गर्मी नहीं युवाओं के लिए भर्ती उतारेंगे" href="https://ift.tt/iv0cgIwrH" target="">ये भी पढ़ें - UP Election 2022: अखिलेश यादव ने कहा - बीजेपी के पास नहीं कोई मॉडल, हम गर्मी नहीं युवाओं के लिए भर्ती उतारेंगे</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/7R8nFKHEJ
comment 0 Comments
more_vert