<p style="text-align: justify;"><strong>Mitchell Starc ODI Record:</strong> ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) वनडे क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस गेंदबाज ने शनिवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे में यह रिकार्ड अपने नाम किया. जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में मिशेल स्टार्क ने 8 ओवर में 33 रन देकर 1 खिलाड़ी को आउट किया. हालांकि, जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर सकलैन मुश्ताक का रिकार्ड तोड़ा</strong></p> <p style="text-align: justify;">मिशेल स्टार्क ने 102 वनडे मैचों में 200 विकेट का आंकड़ा छुआ. इससे पहले यह रिकार्ड पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक के नाम था. पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने 104 वनडे मैचों में 200 विकेट का आंकड़ा पार किया था. वहीं, इसके अलावा इस फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली तीसरे नंबर हैं. ब्रेट ली ने 112 वनडे मैचों में यह कारनामा किया था. इसके बाद इस फेहरिस्त में एलन डोनाल्ड और वकार यूनिस का नंबर है. एलन डोनाल्ड ने 117 जबकि वकार यूनिस ने 118 वनडे मैचों में 200 विकेटों का आंकड़ा पार किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऑस्ट्रलिया के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं मैक्ग्रा और ब्रेट ली</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, ऑस्ट्रलिया के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में ग्लेन मैक्ग्रा और ब्रेट ली टॉप पर हैं. ग्लेन मैक्ग्रा और ब्रेट ली के नाम वनडे क्रिकेट में 380-380 विकेट दर्ज हैं. जबकि इसके बाद शेन वार्न, मिशेल जॉनसन और क्रेग मैकडरमोट का नंबर है. शेन वार्न, मिशेल जॉनसन और क्रेग मैकडरमोट ने क्रमशः 291, 239 और 203 वनडे विकेट झटके हैं. जबकि स्टीव वॉ के नाम वनडे क्रिकेट में 195 विकेट दर्ज हैं. इस तरह मिशेल स्टार्क अब स्टीव वॉ से आगे निकल गए हैं. मिशेल स्टार्क के वनडे करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 102 वनडे मैचों में 22.31 की औसत से 200 वनडे विकेट लिए हैं. मिशेल स्टार्क का वनडे क्रिकेट में बेस्ट बॉलिंग फिगर 28 रन देकर 6 विकेट है. यह खिलाड़ी अब तक 11 बार 4 विकेट जबकि 8 बार 5 पारी में 5 विकेट अपने नाम कर चुका है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/4N51CwW vs PAK: भारत-पाक मैच में इन पांच बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नजरें, अकेले बदल सकते हैं मैच का रुख</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/hOE314q vs PAK: भारत-पाक मैच में इन पांच गेंदबाजों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नजरें, अकेले पलट सकते हैं मैच</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OlL3PNB
comment 0 Comments
more_vert