
<p style="text-align: justify;"><strong>Asia Cup 2022:</strong> यूएई में खेले जा रहे एशिया कप के सुपर 4 राउंड में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. पाकिस्तान ने इस मुकाबले में एक विकेट से जीत हासिल की. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने खुलासा किया है कि आखिरी ओवरों में ड्रेसिंग रूप में बेहद ही तनाव का माहौल था. बाबर आजम को हालांकि नसीम शाह पर जीत दिलाने का पूरा भरोसा था. </p> <p style="text-align: justify;">पाकिस्तान को 20वें ओवर में जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी और क्रीज पर उसकी आखिरी जोड़ी थी. नसीम ने फजलहक फारूकी की शुरुआती दो गेंदों पर छक्का लगाकर पाकिस्तान को यादगार जीत दिला दी.</p> <p style="text-align: justify;">मैच के बाद बाबर ने कहा, ''सच कहूं तो ड्रेसिंग रूम में काफी तनावपूर्ण माहौल था. हम पिछले कुछ मैचों की तरह इस मुकाबले में भी साझेदारियां नहीं बना सके. नसीम ने हालांकि जिस तरह से मैच खत्म किया, उसके बाद आप सकारात्मक माहौल को महसूस कर सकते है.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>निराश हैं मोहम्मद नबी</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने नसीम के छक्के की तुलना जावेद मियांदाद की इसी मैदान में भारत के खिलाफ 1986 में आखिरी गेंद पर लगाये छक्के से करते हुए कहा, ''मैंने नसीम को इस तरह बल्लेबाजी करते देखा है, इसलिए मुझे थोड़ा विश्वास था. इसने मुझे इसी मैदान पर मियांदाद के द्वारा लगाये छक्के की याद दिला दी.''</p> <p style="text-align: justify;">बाबर आजम ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों के प्रदर्शन की तारीफ की. उन्होंने कहा, ''राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं इसलिए आपको उनके खिलाफ समझदारी से जोखिम लेने की जरूरत होती है. हमारी योजना मैच को आखिरी ओवर तक ले जाने की थी.</p> <p style="text-align: justify;">अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टीम के गेंदबाजों की तारीफ की लेकिन मैच को सही तरीके खत्म नहीं करने पर निराशा जतायी. उन्होंने कहा, ''हमारे खिलाड़ियों गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में कमाल का प्रदर्शन किया. हम फिर से मैच को अपने पक्ष में खत्म करने में नाकाम रहे. हमने किसी भी स्तर पर हार नहीं मानी थी. मैंने आखिरी ओवर में फारूखी से सटीक यॉर्कर या धीमी बाउंसर डालने के लिए कहा था.''</p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/5ragSzD vs AFG Match Preview: एशिया कप में आज टीम इंडिया का आखिरी मुकाबला, सामने होगी अफगानिस्तान की चुनौती</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/kyLqP8D
comment 0 Comments
more_vert