
<p style="text-align: justify;"><strong>India Tour Of England 2022 Schedule:</strong> इंग्लैंड (England) दौरे पर गई टीम इंडिया (Team India) कल यानी 23 जून से लीसेस्टरशायर (Leicestershire) के खिलाफ 4 दिनों का अभ्यास मैच खेलेगी. यह मुकाबला ग्रेस रोड, लीसेस्टर में खेला जाएगा. बता दें कि भारतीय टीम पिछले दौरे का बचा हुआ आखिरी (पांचवां) टेस्ट, तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलने इंग्लैंड आई है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बदल गए कोच और कप्तान</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि 2021 में जब टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर आई थी तो विराट कोहली टीम के कप्तान थे और रवि शास्त्री हेड कोच. उस वक्त भारत ने 4 टेस्ट खेले थे और पांचवां टेस्ट कोरोना वायरस की वजह से नहीं खेला गया था. अब दोनों टीमों के बीच पहले पांवां टेस्ट खेला जाएगा और फिर तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी. हालांकि, अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं और हेड कोच राहुल द्रविड़. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है टीम इंडिया</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 01 जुलाई से टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया पांच मैचों की इस सीरीज में 2-1 से आगे है. पिछले साल भारत ने दो टेस्ट जीते थे. वहीं इंग्लैंड को एक टेस्ट में जीत मिली थी. इसके अलावा एक टेस्ट ड्रॉ रहा था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत के इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>टेस्ट सीरीज शेड्यूल</strong><br />5वां टेस्ट: एजबेस्टन, 1 से 5 जुलाई</p> <p style="text-align: justify;"><strong>T20 सीरीज शेड्यूल</strong></p> <p style="text-align: justify;">पहला टी20: 7 जुलाई, एजेस बाउल<br />दूसरा टी20: 9 जुलाई, एजबेस्टन<br />तीसरा T20: 10 जुलाई, ट्रेंट ब्रिज</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वनडे सीरीज शेड्यूल</strong></p> <p style="text-align: justify;">पहला वनडे: 12 जुलाई, ओवल<br />दूसरा वनडे: 14 जुलाई, लॉर्ड्स<br />तीसरा वनडे: 17 जुलाई, मैंचेस्टर.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p><strong><a title="ODI Records: वनडे क्रिकेट के शुरुआती 35 साल में एक भी बार नहीं बने थे 400+ रन, पिछले 16 साल में 21 बार हो चुका है यह करिश्मा " href="
https://ift.tt/CeRd5nm" target="">ODI Records: वनडे क्रिकेट के शुरुआती 35 साल में एक भी बार नहीं बने थे 400+ रन, पिछले 16 साल में 21 बार हो चुका है यह करिश्मा </a> </strong></p> <p><strong><a title="Ranji Trophy 2022: धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले इन 7 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मिल सकती है जगह, जानें कौन कौन है रेस में शामिल " href="
https://ift.tt/WpvQEXC" target="">Ranji Trophy 2022: धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले इन 7 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मिल सकती है जगह, जानें कौन कौन है रेस में शामिल</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/hgmxWi5
comment 0 Comments
more_vert