Exclusive: ‘मैं बागी नहीं, बाला साहेब का...’, उद्धव सरकार पर मंडराते खतरे के बीच abp न्यूज़ से जानें क्या बोले एकनाथ शिंदे
<p style="text-align: justify;"><strong>Eknath Shinde:</strong> शिवसेना (Shiv Sena) मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा कि, "मुझे लगातार बागी बताया जा रहा है जो बिल्कुल गलत है. हम लोग बाला साहेब ठाकरे के भक्त हैं शिवसैनिक हैं." एकनाथ ने आगे दावा करते हुए कहा कि, "मेरे साथ इस वक्त 46 विधायक है और इसमें संख्या और बढ़ेगी." </p> <p style="text-align: justify;">वहीं नितिन देशमुख के जबरदस्ती लेकर जाने वाले बयान को ठुकराते हुए मजाकीय अंदाज में कहा कि, अगर जोर जबरदस्ती से लेकर जाते तो उन्हें हम छोड़ने भी आ जाते. वहीं, एकनाथ ने आगे कहा, शिवसेना पार्टी हिंदुतत्व के विचारधारा वाली पार्टी है. हम उनके विचार को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं. एबीपी ने जब उनसे शर्त पर बात की तो उन्हें इसे नकारते हुए कहा कि मैंने बीजेपी से गठबंधन पर कोई शर्त नहीं रखी है. हम 46 विधायक अब बैठक करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आज शाम इस्तीफा दे सकते हैं उद्धव ठाकरे</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, अब खबरों की मानें तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) आज 22 जून की शाम को बड़ा फैसला ले सकते हैं. माना जा रहा है कि सीएम उद्धव ठाकरे आज देर शाम इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं. उद्धव पहले अपने बचे हुए विधायकों और सांसदो से मुलाकात करेंगे और उन्हें अपनी स्थिति बताएंगे. इसके साथ ही सीए उद्धव ठाकरे बड़ा फैसला लेने से पहले एनसीपी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) से अकेले में बैठक करेंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा भंग करने के संकेत दिए</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके अलावा सीएम उद्धव कांग्रेस (Congress) दल के नेता बाला साहेब थोरात से भी बात कर स्थिति स्पष्ट करेंगे. उद्धव मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे यह शरद पवार से मुलाकात के बाद तय हो सकता है. कांग्रेस के सूत्र बता रहे है की सरकार अल्पमत में आ चुकी है और इससे कांग्रेस अवगत है. वहीं इसी बीच शिवसेना (Shivsena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक स्थिति को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा भंग करने के संकेत दिए हैं. संजय राउत ने ट्वीट करके लिखा है कि महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट विधानसभा भंग करने की ओर बढ़ रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/THgEp3P Politics: बागी नेता एकनाथ शिंदे बोले- 'शिवसेना विधायकों ने पार्टी से बगावत नहीं की, वो बस यही चाहते हैं...</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/lkmAn3I Crisis: महाराष्ट्र के बागी विधायक बोले- शिवसेना से नहीं है कोई शिकायत, बताई नाराजगी की यह वजह</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/hgmxWi5
comment 0 Comments
more_vert