<p style="text-align: justify;"><strong>85 inches Smart TV On Amazon:</strong> घर के लिये सबसे बड़े साइज का टीवी खरीदने का प्लान है तो एक बार अमेजन पर डील चेक करना ना भूलें. यहां आपको सोनी और Vu के 85 इंच के स्मार्ट टीवी पर सबसे सस्ती डील मिल रही है. सोनी का टीवी अपने आप में सुपीरियर ब्रांड है और Vu के 85 इंच टीवी में 50 वॉट का साउंड बार साथ मिल रहा है. जानिये दो बेस्ट 85 के टीवी ऑफर्स के बारे में.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/ER5cLJh For All Amazon Deal And Offer</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/Jl8MbF2" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>1-Sony Bravia 215 cm (85 Inches) 4K Ultra HD Smart LED Google TV KD-85X85J (Black) (2021 Model) | with Alexa Compatibility</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>इस टीवी का साइज 85 इंच है और 4K Ultra HD वीडियो है. इस टीवी को घर में लगाने के बाद सिनेमा हॉल जैसे फील आता है. इस टीवी की कीमत है 6,99,900 लेकिन डील में मिल रहा है 44% का डिस्काउंट जिसके बाद इसे 3,94,990 रुपये में खरीद सकते हैं. Bank Of Baroda के कार्ड से EMI कराने पर 2 हजार रुपये तक और बिना EMI पेमेंट करने पर 1,500 रुपये का कैशबैक है.</li> <li><strong> </strong>85 इंच के इस टीवी में 4K अल्ट्रा HD रेज़ोल्यूशन है और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है. इस टीवी में ऑटो लो लेटेंसी मोड है. टीवी में गूगल प्ले , क्रोमकास्ट, HDR Gaming, एप्पल एयरप्ले और एप्पल होमकिट फीचर हैं</li> <li>इस टीवी में कई स्पेशल फीचर है जैसे इसमें गूगल और एलेक्सा वॉयस असिस्टेंस है जिसमे आप सिर्फ वॉइस कमांड से टीवी को चला सकते हैं.</li> <li>70 इंच के इस स्मार्ट टीवी में सारे एप चलते हैं. कनेक्ट करने के लिये इसमें सेट टॉप बॉक्स के लिए 4 HDMI पोर्ट, Blu Ray प्लेयर गेमिंग कंसोल, हार्ड ड्राइव और दूसरे USB डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए 2 USB पोर्ट दिये हैं.</li> <li>इस टीवी में बेहतरीन ऑडियो के लिये Dolby Atmos और Ambient Optimization का फीचर है. इस टीवी में 20 वॉट आउटपुट के साथ X-Balanced और Bass Reflex स्पीकर दिये हैं</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Deal On Sony Bravia 215 cm (85 Inches) 4K Ultra HD Smart LED Google TV KD-85X85J (Black) (2021 Model) | with Alexa Compatibility" href="
https://ift.tt/sYeREKF" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On Sony Bravia 215 cm (85 Inches) 4K Ultra HD Smart LED Google TV KD-85X85J (Black) (2021 Model) | with Alexa Compatibility</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/C5pJDHL" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>2-Vu 215cm (85 inches) The Masterpiece 4K Ultra HD Android QLED TV 85QPX (Armani Gold) (2020 Model) </strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>85 इंच का स्मार्ट टीवी का दूसरा ऑप्शन Vu का है . इस टीवी की कीमत है 3,50,000 रुपये लेकिन डील में 26% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 2,59,999 रुपये में खरीद सकते हैं.</li> <li>इसमें 50 वॉट का साउंड बार लगा है जिससे टीवी के साथ सबसे बेस्ट ऑडियो आता है और घर में पिक्चर हॉल जैसा फील आता है. इस साउंड बार में 6 स्पीकर , 3 सबवूफर और 2 ट्वीटर लगे हैं.</li> <li>ये 4K Ultra HD रिजॉल्यूशन वाला टीवी है जिसमें रिफ्रेश रेट 120 hertz है. कनेक्टिविटी के लिये 4 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट दिये हैं. टीवी का बेजललेस डिजायन है और ये वॉइस अस्सिटेंट को भी सपोर्ट करती है</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Deal On Vu 215cm (85 inches) The Masterpiece 4K Ultra HD Android QLED TV 85QPX (Armani Gold) (2020 Model) " href="
https://ift.tt/6dLypf7" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On Vu 215cm (85 inches) The Masterpiece 4K Ultra HD Android QLED TV 85QPX (Armani Gold) (2020 Model) </a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: </strong><strong>ये पूरी जानकारी </strong><strong>Amazon </strong><strong>की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए </strong><strong>Amazon </strong><strong>पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी</strong><strong>, </strong><strong>कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/MbrlT93
comment 0 Comments
more_vert