Tripura Encounter: त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर मुठभेड़, बीएसएफ का एक जवान शहीद
<p style="text-align: justify;"><strong>India Bangladesh Border Encounter:</strong> उत्तरी त्रिपुरा के कंचनपुर अनुमंडल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एनएलएफटी (नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा) के संदिग्ध उग्रवादियों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शहीद जवान की पहचान बीएसएफ की 145वीं बटालियन के गिरजेश कुमार के रूप में हुई है, जिन्हें घायल होने के बाद इलाज के लिए अगरतला ले जाया गया था. </p> <p style="text-align: justify;">बीएसएफ ने कहा कि 145 बीएन बीएसएफ, सेक्टर पनीसागर, त्रिपुरा का बीएसएफ गश्ती दल एनएलएफटी (बीएम) के संदिग्ध विद्रोहियों द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी की चपेट में आ गया. बीएसएफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद विद्रोही घने जंगल की आड़ में भाग गए. इस मुठभेड़ में एचसी गिरजेश कुमार को गोली लगी. घायल जवान तुरंत हेलीकॉप्टर से अगरतला ले जाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल होने के कारण उनकी मौत हो गई.</p> <p style="text-align: justify;">आईजी बीएसएफ त्रिपुरा अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और हमले के लिए जिम्मेदार विद्रोहियों को पकड़ने के लिए बीजीबी के साथ निकट समन्वय में चल रहे ऑपरेशन की जानकारी ली. अधिकारियों के मुताबिक, बीएसएफ की एक टीम कंचनपुर अनुमंडल के सीमा-II चौकी इलाके में एक अभियान पर थी, तभी बांग्लादेश की तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई.</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण कुमार ने को बताया, “भारी हथियारों से लैस उग्रवादियों के एक समूह ने बांग्लादेश के रंगमती पर्वतीय जिले के जुपुई इलाके से बीएसएफ जवानों पर गोलियां चलाईं. जवानों ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.”</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, “मुठभेड़ के दौरान बीएसएफ के एक जवान को चार गोलियां लगीं. घटनास्थल पर पहुंचे कुमार ने बताया कि बीएसएफ की तरफ से समन्वित जवाबी कार्रवाई के कारण उग्रवादी ज्यादा नुकसान नहीं कर सके. उन्होंने कहा, “घटना के बाद भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. क्षेत्र में अभियान भी तेज कर दिया गया है. हम आवश्यक कार्रवाई के लिए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) से इस मुद्दे पर बात करेंगे.”</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/t8oHP09
comment 0 Comments
more_vert